क्राइमसक्ती जिला

सक्ती चोरी केस: बेरी वाली मंदिर तक जाकर डॉग भी भटका, तीन दरवाजों को ब्रेक कर 70 लाख के नगदी और जेवरात पार किए थे चोरों ने, ईंट पत्थर साथ लाए थे ताकि पकड़े गए तो मार सकें, इस गैंग के होने की आशंका

– रिहायशी इलाके में थाने से कुछ दूरी पर है घटना स्थल 

– घर के पिछले दरवाजे से दाखिल हुए चोर, सीसीटीवी कैमरे को किया डैमेज 

– गिरमिट गैंग के होने की आशंका जताई जा रही

सक्ती। बाराद्वार रोड पुराना नेशनल हाईवे में हुई बड़ी चोरी ने एक बार फिर नगर वासियों को हिला कर रख दिया है। युवा राइस मिलर एवं ट्रांसपोर्टर पवन गोयल के यहां अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर करीब 70 से 80 लाख रुपए के नगद एवं सोने चांदी जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। चोर घर के पिछले दरवाजे से अंदर दाखिल हुए थे। शुक्रवार – शनिवार की दरमियानी रात पौने तीन बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। उस समय घर के सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे लेकिन किसी को भी चोरी की भनक नहीं लगी। जब पीड़ित पवन गोयल के पिता प्रकाश गोयल नींद से जागे तो उन्होंने घर की सभी लाइटें बंद पाई और जिस कमरे में जेवरात तथा नगद रखे हुए थे वहां से दो लोगों को निकलते हुए देखा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चोरों ने नगद सहित जेवरात पार कर दिए थे और वे भागने में सफल रहे। प्रकाश  गोयल ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाले दो लोग थे और हाथ में ईंट पत्थर रखे हुए थे। पुलिस ने घर से पत्थर बरामद किए हैं। बहरहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

img 20240413 0756183267034521821673591 kshititech

सुनियोजित तरीके से दिया गया है घटना को अंजाम 

जिस प्रकार घटना को चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया है उसे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने पहले रेकी की है। घर के पीछे खेत का रास्ता है और चोरों ने यही रास्ता अपनाया। घर में जिस कमरे में जेवर तथा नगदी रखे हुए थे वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने तीन दरवाजे के लॉक को ब्रेक किया। इसके बाद भी कमरे के अंदर रखी हुई अलमारी से एकदम आसानी से रूपए पैसे तथा जेवरात निकाल लिए परिवार वालों के बताएं अनुसार एक अलमारी ऐसी है जिसमें कुछ भी नहीं है तो उन चोरों ने उसे हाथ तक नहीं लगाया। यही सब बातें उसे शक की दिशा में मोड रही है कि जिसने भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है कहीं ना कहीं वह जानकार व्यक्ति हो सकता है।

img 20240413 wa00164204240984225640213 kshititech

चोरो ने लाइट कर दी बंद, जब मकान मालिक जागे तो दो चोरों को भागते देखा – 

घर के फर्स्ट फ्लोर में मौजूद प्रकाश गोयल ने बताया कि वह रात को जब पौने तीन बजे जागे तो उन्होंने लाइट बंद देखी इसके बाद किसी तरह उन्होंने लाइट जलाई जैसे ही लाइट जली वैसे ही जिस कमरे में घटना को अंजाम दिया गया था वहां से दो चोर भागते हुए नजर आए। उन्होंने चिल्लाया भी लेकिन तब तक वे भाग निकले। इसके बाद उपरी मंजिल पर सो रहे अपने पुत्र पवन गोयल और अपनी पुत्रवधू को उन्होंने जगाया और घटना की जानकारी दी। जब  परिवार ने कमरे में देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और सभी सामान बिखरे हुए थे। जब उन्होंने चेक किया तो पता चला कि लाखों के जेवरात और नकदी चोरों ने पार कर दिए हैं।

incollage 20240413 0858581474420355855864994067 kshititech

थाने से 500 मीटर की दूरी पर है घटनास्थल  – 

सक्ती थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित पवन गोयल के मकान में हुई चोरी की वारदात के बाद नगर में सुरक्षा को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। थाने से कुछ दूरी पर हुई इस घटना ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं। जिस प्रकार लगातार चोरियों का सिलसिला शहर में बढ़ा है लोगों की चिंता भी उसी प्रकार बढ़ने लगी है। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा लेकिन पुराने पेंडिंग मामलों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 

एसपी ने पहुंच कर लिया हर बारीकियों का जायजा – 

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने सीडीओपी मनीष कुंवर, थाना प्रभारी विवेक शर्मा, अमित सिंह के साथ घटनास्थल पहुंचकर हर उन पहलुओं की बारीकी से जांच की ताकि चोरों के द्वारा दिए गए घटना को अंजाम के दौरान कोई सुराग उनके हाथ लग सके। 

डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची, डॉग बेरी वाली मंदिर से लौटा वापस – 

डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई थी। डॉग स्क्वाड की टीम के अनुसार डॉग बेरी वाली मंदिर तक पहुंचा और वहां से वापस लौट आया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी बेरी वाली मंदिर से होते हुए नेशनल हाईवे की ओर भाग गए होंगे। 

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज – 

मार्ग में आने वाले तमाम सीसीटीवी कैमरा को खंगाल जा रहा है ताकि किसी प्रकार से आरोपियों का सुराग हाथ लग सके। घर के पीछे सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया था लेकिन चोरों ने बड़े डंडे की मदद से उसे मोड़ दिया। जिस कारण घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो सकी। पवन गोयल ने बताया कि सुरक्षात्मक दृष्टि से पहले से ही घर में तीन से चार कैमरे लगे हुए हैं लेकिन आज  जरूरत के समय वे कोई काम नहीं आ सके।

दो दिनों पूर्व भी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई थी चोरी – 

जिला मुख्यालय में चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा है बुधवारी बाजार में भी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोला था साथ ही किराना दुकान में भी चोरी करने का प्रयास किया था अभी यह मामला सुलझा नहीं था कि राइस मिलर पवन गोयल के निवास से लाखों की चोरी की घटना घटित हो गई।

——

घटना बड़ी है। हर बारीकियों को दृष्टिगत रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। 

विवेक शर्मा 

थाना प्रभारी, सक्ती