अपोलो के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. व्ही अरविंद 24 अप्रैल को देंगे बिहान नर्सिंग एंड मल्टी स्पेशलिटी में अपनी सेवा, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की समस्या वाले मरीजों की करेंगे जांच

सक्ती। अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के सुपर स्पेशलिस्ट द्वारा नगर के बिहार नर्सिंग होम में सेवा दी जाएगी 24 अप्रैल दिन बुधवार को डॉ. व्ही अरविंद एमसीएच न्यूरो सर्जन सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक मौजूद रहेंगे। सर में चोट एवं दिमाग में खून का थक्का, दिमाग में ट्यूमर या गांठ ,मिर्गी रोग, स्ट्रोक एवं लकवा, बच्चों का सिर बड़ा होना, रीढ़ की हड्डी से संबंधित इलाज जैसे की रीढ़ की हड्डी की चोट, टीबी एवं टयूमर, कमर दर्द, स्लिप डिस्क से हाथ या पर की नसों का दर्द, सर्वाइकल डिस्क प्रॉब्लम, साइटिका, स्पेंडेलाइटिस की वजह से चक्कर एवं गर्दन दर्द जैसी समस्याओं से ग्रसित मरीज बिहान नर्सिंग एवं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बेरी वाली मंदिर के पास बाराद्वार रोड सक्ती में पहुंचकर लाभ उठा सकते हैं। साथ ही पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन हेतु 9752 54 2415, 741542 0644, 939969 1521 में अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए संपर्क कर सकते हैं।
