“मैं पैसे वाला आदमी हूं, तुम्हें भी पैसे वाला बना दूंगा” कहकर सक्ती के एक सीएससी संचालक से ठग लिए 5 लाख 16 हजार, खरसिया के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सक्ती। नगर में सीएचसी सेंटर चलने वाले संचालक के साथ शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर 5 लाख से अधिक की ठगी हुई है। ठगी करने वाले खरसिया के निवासी हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर के सिंह ढाबा सक्ती के पास सीएससी सेंटर के संचालक नेहरू राठौर पिता कृष्णो राठौर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 26/04/2023 एवं 27/04/2023 को शिवनंदन महंत एवं अजय सिंधी दोनों निवासी ठाकुरदिया पारा खरसिया के द्वारा उससे शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर फोन पे एवं अकाउंट नंबर के माध्यम से कुल 5,16,000 रूपये लेकर उसके साथ धोखाधडी किए हैं। प्रार्थी ने बताया कि उसके साथ खरसिया निवासी शिवनंदन महंत एवं अजय सिंधी के द्वारा रूपये लेकर धोखाधड़ी की है। 26/04/2023 को समय लगभग 9:30 बजे उसके मोबाईल नंम्बर पर शिवनंदन महंत ने अपने मोबाइल से फोन करके कहा कि शेयर मार्केट पर पैसे लगाता हूं मैं पैसे वाला आदमी हूं तुमे भी बड़ा आदमी बना दूंगा। उसकी बातों में आकर दिनांक 26.04.2023 को नेहरू द्वारा उसके बताए अनुसार फोन पे मोबाईल नंम्बर एवं केनरा बैंक के खाता पर एवं दिनांक 27/04/2023 को 144000 रूपये कुल 516000 रूपये को शिवनंदन महंत एवं अजय सिंधी दोनों निवासी ठाकुरदिया पारा खरसिया के द्वारा रूपये लेकर धोखाधड़ी किया गया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।