सीएससी सेंटर के संचालक से 5 लाख ठगी करने वाला आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे, सक्ती एसपी अंकिता शर्मा ने अपील करते हुए कहा जिनसे भी पैसे ऐंठे गए हैं सभी दर्ज कराएं एफआईआर

शातिर ठग पकड़ाया, शेयर मार्केट और जुआ सट्टा कैसिनो के नंबर देने के नाम पर करता था ठगी,
कई लोगों को लगा चुका था लाखों का चूना,
आरोपी शिवनंदन महंत @नंदू महंत 32 वर्ष, निवासी ठाकुर्दिया खरसिया थाना खरसिया ,रायगढ़
सक्ती। सक्ती के नेहरू लाल राठौर ग्राम पसीद ने शिकायत की इसको शिवनंदन महंत के आदमी ने, जो की खरसिया का रहने वाला है, उसने कॉल करके बताया की वो शेयर मार्केट के खेल में पैसे लगाने पर पैसे को कई गुना कर देगा।उसकी बातों के झांसे में आकर नेहरू लाल ने अपने अकाउंट से शिवनंदन महंत और उसके साथी अजय सिंधी दोनो निवासी ठाकुर्दिया खरसिया के अकाउंट में फोन पे के माध्यम से 5 लाख रुपए डाल दिए,जो शिवनंदन महंत ने ठगी करके रख लिए।पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को प्रकरण की जानकारी मिलने पर उन्होंने एडिशनल एसपी सुश्री रमा पटेल और एसडीओपी मनीष कुंवर के साथ साइबर की टीम को इसकी पतासाजी के लिए लगाया।
सक्ती पुलिस और सायबर सेल की मेहनत से पकड़ाए –
सकती पुलिस और साइबर की टीम ने एसडीओपी के नेतृत्व में पता तलाश की और शिवनंदन महंत को राउंड अप करके,उससे पूछताछ शुरू की तो खुलासा हुआ कि ये व्यक्ति घरघोड़ा, सारंगढ़, सरसीवा तथा अन्य जगहों पर भी ठगी कर चुका है, और वहां अपराध भी दर्ज है।
व्हाट्सएप के माध्यम से देता था प्रलोभन, शेयर बाजार में पैसा लगाने का देता था झांसा –
ये व्यक्ति व्हाट्स एप नंबर लेकर लोगों को शेयर मार्केट में लगाने, जुआ सट्टा और कैसिनो के नंबर बताने के नाम पर झांसा देता था और उनकी रकम बढ़ाने की बात करता था, ये इतना शातिर है कि लोग आसानी से इसके जाल में फांस जाते थे। प्राप्त जानकारी के आधार पर अभी तक अपने साथी अजय सिंधी के साथ 50 से ऊपर लोगों को ठगी कर चुका है और ठगी की रकम का करोड़ों के जाने का अंदाजा है।
जानिए क्या कहा है एसपी अंकिता शर्मा ने –
सक्ती पुलिस ने शिवनंदन महंत को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा जी ने अपील की है, की इसकी ठगी के शिकार जो भी लोग हैं, आकर रिपोर्ट कराएं।ऐसे और भी लोग हैं, तो उनके बारे में भी जानकारी देने की अपील पुलिस अधीक्षिका ने की है।इस कारवाई में साइबर की टीम के निरीक्षक अमित सिंह, आरक्षक फारूक,राकेश, थाना सक्ति के एएसआई नजरियस एक्का, आरक्षक सेतराम पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।