क्राइमछत्तीसगढ़सक्ती जिलासक्ती नगर

करा रहा था पंचायत का निर्माण कार्य, दो लोगों ने सरिया और हाथ मुक्कों से पीटा, सक्ती जिले के इस पंचायत की घटना, जहां हुआ बवाल और अब एफआईआर

सक्ती। जिले के एक गांव में पंचायत के किए जा रहे काम को रोक कर मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में प्रार्थी ने मालखरौदा थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया है। मामला ग्राम पंचायत मुक्ता का है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी प्रदीप कर्ष ने पुलिस को बताया कि 26.05.2024 को ग्राम मुक्ता के सरपंच महेश सिदार एवं सचिव खिलेश्वर चन्द्रा के द्वारा बोलने पर पुन: बरेठ समाज के भवन निर्माण का काम कर रहे थे, करीब 08.45 बजे ग्राम मुक्ता के शनि मंदिर के पास हेम कुमार यादव, तारकेश्वर बरेठ के द्वारा काम क्यों कर रहे हो काम बंद करो बोलने पर उसके द्वारा सरपंच एवं सचिव के कहने पर काम करने की बात कही गई। गाली गलौच देते हुये काम बंद करो काम बंद नही करोगे तो जान सहित मार देंगे की धमकी दी गई। हेम कुमार हाथ में रखे सरिया से एवं तारकेश्वर बरेठ के द्वारा हाथ मुक्का से मुझे मारपीट की गई। बीच बचाव करने आये प्रार्थी के दोस्त किशन यादव को भी गाली देकर जान से मारने की धमकी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक हाथ मुक्का एवं हेम कुमार यादव के द्वारा हाथ में रखे सरिया से मारपीट किये है। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।