धार्मिकसक्ती जिलासक्ती नगर

ग्राम रगजा के नर्मदेश्वर शिव मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस पर होंगे भव्य आयोजन कल 14 को

सक्ती। ग्राम रगजा में स्थापित नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम स्थापना दिवस 14 जून को मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाई जाएगी। मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष भवानी सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम रगजा में नर्मदेश्वर मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस का आयोजन रूद्र सेवा संस्थान के द्वारा किया जा रहा है। इस दिन भजन कीर्तन का भव्य आयोजन होगा आचार्य पंडित मिथिलेश्वरानंद दुबे के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। आसपास के ग्रामीणों तथा ग्राम रगजा के शिव भक्तों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्थापना दिवस के भव्य कार्यक्रम में शामिल होवे। शाम 7:00 आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। दोपहर 3:00 भजन कीर्तन का आयोजन होगा।

img 20240613 wa02496579484762215043794 kshititech