कबीर प्राकट्य दिवस पर गबेल समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

- समाज के 37 प्रतिभावान विद्यार्थियों का भी हुआ सम्मान
सक्ती- गबेल समाज संगठन सक्ती के द्वारा कबीर प्राकट्य दिवस के अवसर पर 22 जून को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें सक्ती शहर में निवासरत सभी गबेल परिवारों के साथ-साथ दूर-दराज ग्रामों विशेष कर मालखरौदा, खरसिया क्षेत्र में रहने वाले सामाजिक बंधुओं ने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत समाज के ईष्ट गुरू कबीर साहेब की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई और शाम 6.30 बजे से विशाल शोभा यात्रा की शुरूआत की गई। जिसमें हजारों की संख्या में समाज के महिला एवं पुरूष शामिल हुए। शोभा यात्रा की शुरूआत सामुदायिक भवन हुई जो भ्रमण करते हुए पुनः सामुदायिक भवन में समाप्त की गई।

शोभा यात्रा के उपरांत समाज के 10वीं एवं 12वीं के प्रतिभावान 37 छात्र/छात्राओं का सम्मान मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दे कर किया गया। तत्पश्चात् सभी सामाजिक बंधुओं लिए भोज भण्डारे की व्यवस्था की गई थी। भोजन ग्रहण करने बाद सभी सामाजिक बंधु अपने ग्रामों के लिए प्रस्थान किये। शोभा यात्रा के दौरान वर्षा के पानी ने खलल डाला परन्तु सामाजिक बंधुओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आयी और गिरते पानी के बीच शोभा यात्रा को सम्पन्न करवाया गया। यहाँ यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि गबेल समाज संगठन सक्ती के द्वारा विगत तीन वर्षों से यह कार्यक्रम कराया जा रहा है। जिससे सामाजिक बंधुओं की सहभागिता प्रत्येक वर्ष बढ़ती जा रही है।

शोभा यात्रा के स्वागत के लिए अलग-अलग समाज एवं संगठनों के द्वारा शोभा यात्रा के सम्मान की तैयारी की गई थी। शोभा यात्रा को सम्पन्न कराने के लिए जिला एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा भरपूर सहयोग किया। शोभा यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। विशाल भव्य एवं सफल शोभा यात्रा का श्रेय गबेल समाज संगठन सक्ती के समस्त कर्मठ कार्यकर्ता, समस्त सदस्यों एवं दूर दराज से आये सभी सामाजिक बंधुओं को जाता है।
