छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा लोकसभासक्ती जिला

मैं कमलेश जांगड़े ईश्वर की शपथ लेती हूं कि…..

सक्ती। नवनिर्वाचित सांसद जांजगीर चांपा लोकसभा श्रीमती कमलेश जांगड़े ने 18 वीं लोकसभा में सदस्य के तौर पर आज शपथ ली। विदित हो कि 10 दिवसीय विशेष सत्र आज से प्रारंभ हुआ है। केंद्र सरकार को इस सत्र में बहुमत भी साबित करना है।

img 20240624 1635018941538159999974169 kshititech
जीतने के बाद सक्तिवासियों का अभिवादन स्वीकार करती हुई सांसद कमलेश जांगड़े