जनहितसक्ती जिलासक्ती नगर

पुलिया की बदतर स्थिति से घरों में घुस रहा बरसाती पानी, मोहल्लेवासी परेशान

सक्ती। नगर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास पुलिया की हालत खराब होने की वजह से बरसाती पानी पुरी सड़कों पर भर रहा है। जिसका खामियाजा मोहल्ले वासियों को भुगतना पड़ रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी से शिकायत करते हुए वार्ड नंबर 5 के जगत शर्मा ने बताया कि उक्त पुलिया के ऊपर पूर्व में सीसी रोड बना दी गई थी, उसे समय भी उसे तोड़ कर ऊंचा नहीं किया गया था। इसके बारे में पहले भी अवगत कराया जा चुका है। किंतु उसे पर कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से नाली से बरसाती पानी का बहाव सही तरीके से न होकर घरों एवं सड़कों में भी घुसता है। जिससे कि सही निकासी नहीं हो पाती है। क्योंकि इसी बड़ी नारी से संपूर्ण नगर का गंदा पानी होकर जाता है। बरसात के दिनों में दो से तीन महीने वार्ड वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी से गुहार लगाते हुए मोहल्ले वासियों ने भी इस समस्या से निदान करने की मांग की है। जगत शर्मा अधिवक्ता ने कहा की परिस्थितियों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई कर पुलिया को तोड़ करने सिरे से बनाएं जाने की जरूरत है ताकि मोहल्ले वासियों को थोड़ी राहत मिल सके।