क्राइमछत्तीसगढ़सक्ती जिलासक्ती नगर

सक्ती पुलिस का प्रथम पग ” नई सोच – नया कानून”, लागू हुए नए कानूनों पर कार्यशाला आयोजित

सक्ती। सक्ती पुलिस ने प्रथम पग “नई सोच – नया कानून” के तहत सक्ती थाने में कार्यशाला का आयोजन किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(एएसपी) रमा पटेल ने तीन नए कानून के संबंध में जानकारी दी। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। कानूनों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है। विदित हो कि आज 1 जुलाई से नए आपराधिक कानून जारी हो गए हैं। नए मामले इन्हीं कानूनों के आधार पर दर्ज किए जायेंगे। इस अवसर पर एसडीओपी मनीष कुंवर, थाना प्रभारी बृजेश तिवारी सहित नागरिक मौजूद रहे।

img 20240701 1009123555530907466633378 kshititech

इसे भी पढ़ें –

📳 *आज से लागू हो जायेंगे नए आपराधिक कानून, फोन और ईमेल से दर्ज होगी एफआईआर, न्याय प्रणाली में होगा व्यापक बदलाव*

📳 *गिरफ्तारी के बाद घर वालों को सूचित करना पुलिस के लिए होगा अनिवार्य, दुष्कर्म की धाराएं भी बदल जाएंगी*

https://your-voice.in/new-criminal-laws-will-be-implemented-from-today-fir-will-be-filed-through-phone-and-email-there-will-be-major-changes-in-the-justice-system-after-the-arrest/