जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ती की छात्रा प्रिशा ने भरतनाट्यम में रायपुर में लहराया सफलता का परचम, बढ़ाया सक्ती जिले का मान

सक्ती। नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था एसबीएसई स्कूल जिंदल वर्ल्ड स्कूल की मेधावी छात्रा प्रिशा अग्रवाल ने कौशल महोत्सव नेशनल डांस प्रतियोगिता रायपुर में भरतनाट्यम नृत्य में सफलता का परचम लहराया है। कक्षा चौथी की छात्रा प्रिशा अग्रवाल ने कृष्णा पब्लिक स्कूल, कमल विहार में कौशल महोत्सव नेशनल डांस प्रतियोगिता में भरतनाट्यम शास्त्रीय नृत्य में हिस्सा लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के नाम को गौरान्वित किया है। संस्था प्रमुख द्वारा ज्योति श्रीवास नृत्य शिक्षिका को गुरु सम्मान हेतु शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जिंदल वर्ल्ड स्कूल के संस्थापक विनोद अग्रवाल ,रवि अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल ने प्रिशा अग्रवाल एवं नृत्य शिक्षिका ज्योति श्रीवास को उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री वेंकटेश, उप प्राचार्य रोहित कन्नौजिया, उप प्राचार्या श्रीमती मीनू पिल्लई एवं समस्त शिक्षक /शिक्षिकाओं ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।