मारवाड़ी युवा मंच सक्ती ने प्रकृति की रक्षा का लिया संकल्प, सांसद कमलेश ने कहा – पौधे हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग, सभी मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में करेंगे कार्य, पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सक्ती। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थानीय शाखा के तत्वाधान में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है। जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के आतिथ्य में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि पौधे हमारे जीवन में नितांत आवश्यक हैं और इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। अधिक से अधिक सभी समाजसेवी संस्थाओं को पौधरोपण की दिशा में कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए।

वही श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सदैव समाज सेवा के लिए अग्रणी रही है, उसने प्रकृति को हरी भरी बनाने की दिशा में भी कदम उठाया है। जो कि सराहनीय कदम है। मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों की यह पहल निश्चित तौर पर प्रशंसनीय हैं। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल साईं कंप्यूटर ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच लगातार ऐसे कार्य करने के लिए आगे अपना प्रयास करती रहेगी और पृथ्वी को हरी-भरी बनाए रखने की दिशा में सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है। नगर के रेस्ट हाउस, पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास पौधे लगाए गए और भी ऐसे कई पौधे लगाने के लिए स्थान को चिन्हांकित कर लिया गया है।

इस अभियान की खास बात यह है की ट्रि गार्ड के साथ में पौधों की सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। इस अवसर पर राम अवतार अग्रवाल, रामनरेश यादव, अनूप अग्रवाल, गोविंद देवांगन भी मौजूद रहे। साथ ही मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी नाम में संरक्षक गण हरिओम अग्रवाल अनिल सराफ रवि अग्रवाल ( अशोका ट्रेडर्स), अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल (शांति पैलेस), गज्जू डालमिया, कैलाश अग्रवाल( पुष्पा ट्रेडर्स) सुमित शर्मा ,मानस अग्रवाल ,अमन गर्ग ,अनुराग अग्रवाल, राजीव अग्रवाल (R.K.),प्रकाश अग्रवाल (दुल्हन ) सहित सभी ने प्रकृति को हरे भरे बनाए रखने के लिए एक साथ संकल्प भी लिया।
