छत्तीसगढ़जनहितजांजगीर चांपा लोकसभासक्ती जिलासक्ती नगर

मारवाड़ी युवा मंच सक्ती ने प्रकृति की रक्षा का लिया संकल्प, सांसद कमलेश ने कहा – पौधे हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग, सभी मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में करेंगे कार्य, पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सक्ती। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थानीय शाखा के तत्वाधान में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है। जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के आतिथ्य में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।

img 20240708 1132456482705162866476142 kshititech

इस अवसर पर सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि पौधे हमारे जीवन में नितांत आवश्यक हैं और इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। अधिक से अधिक सभी समाजसेवी संस्थाओं को पौधरोपण की दिशा में कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए।

img 20240708 1126064822416022995092789 kshititech

वही श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सदैव समाज सेवा के लिए अग्रणी रही है, उसने प्रकृति को हरी भरी बनाने की दिशा में भी कदम उठाया है। जो कि सराहनीय कदम है। मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों की यह पहल निश्चित तौर पर प्रशंसनीय हैं। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल साईं कंप्यूटर ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच लगातार ऐसे कार्य करने के लिए आगे अपना प्रयास करती रहेगी और पृथ्वी को हरी-भरी बनाए रखने की दिशा में सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है। नगर के रेस्ट हाउस, पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास पौधे लगाए गए और भी ऐसे कई पौधे लगाने के लिए स्थान को चिन्हांकित कर लिया गया है।

img 20240708 1128228018926077103965114 kshititech

इस अभियान की खास बात यह है की ट्रि गार्ड के साथ में पौधों की सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। इस अवसर पर राम अवतार अग्रवाल, रामनरेश यादव, अनूप अग्रवाल, गोविंद देवांगन भी मौजूद रहे। साथ ही मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी नाम में संरक्षक गण हरिओम अग्रवाल अनिल सराफ रवि अग्रवाल ( अशोका ट्रेडर्स), अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल (शांति पैलेस), गज्जू डालमिया, कैलाश अग्रवाल( पुष्पा ट्रेडर्स) सुमित शर्मा ,मानस अग्रवाल ,अमन गर्ग ,अनुराग अग्रवाल, राजीव अग्रवाल (R.K.),प्रकाश अग्रवाल (दुल्हन ) सहित सभी ने प्रकृति को हरे भरे बनाए रखने के लिए एक साथ संकल्प भी लिया।

img 20240708 wa02923756138397233708116 kshititech