“स्टेनोग्राफर” बनाने के लिए श्रेष्ठ भारत संस्थान सक्ती की नेक पहल, निःशुल्क प्रशिक्षण से प्रशिक्षणार्थियों को आगे बढ़ने मिलेगा मार्गदर्शन, सपनों को मिलेगी उड़ान

सक्ती। श्रेष्ठ भारत संस्थान के बैनर तले स्टेनो ग्राफर की परीक्षा की तैयारी निशुल्क कराई जा रही है। इसके लिए 7 जुलाई को सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षाएं प्रारंभ की गई। इस परीक्षा का लाभ क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए श्रेष्ठ भारत संस्थान ने अपनी योजना लक्ष्य के तहत प्रशिक्षण निःशुल्क देने के सुविधा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में उपलब्ध करवाई है।

संस्था के बृजेश शर्मा ने बताया कि स्टेनो बनने के लिए किस योग्यता की जरूरत होती है वह बहुत कम लोगों को पता होता है। इसलिए अनुभवी और सेवा दे रहे प्रशिक्षकों द्वारा ही कोचिंग दी जा रही है। शुरआत में प्रशिक्षक देवेश वर्मा, वृंदा कंवर और दिनेश सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान स्टेनोग्राफर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था के सदस्य भी मौजूद रहे। विदित हो कि प्रत्येक सप्ताह के रविवार को कक्षाएं आयोजित होंगी।
