सक्ती जिला

सक्ती जिले के ग्राम अर्जुनी के सरपंच के घर के बाहर बह रही नदी, लेकिन समस्या निदान की ओर ध्यान नहीं , सरपंच के घर के बाहर की हालत खराब तो गांव वाले किससे करेंगे उम्मीद! हालात-ए- ग्राम अर्जुनी

सक्ती। जिले के ग्राम अर्जुनी में सड़कों की हालत इस कदर खराब है कि स्कूली बच्चों को पानी के बीच से होकर स्कूल जाना पड़ता है। विडंबना ही कहें कि सबसे बुरी हालत ग्राम पंचायत अर्जुनी के सरपंच कृपा राम सिदार के घर के सामने है। जब गांव के जनप्रतिनिधि के घर की गलियों का ये हाल रहेगा तो ग्रामवासी किसी उम्मीद रखेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत अर्जुनी सरपंच घर के सामने सी.सी.रोड पर नाॅली निकासी नहीं होने पर रोड में पानी भर रहता है।  लबालब पानी होने के कारण पैदल आने जाने वाले लोगों को भरी दिक्कत होती है खासकर विद्यार्थियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां रोड से डेली राहीगर एवं सैकड़ों विद्यार्थी स्कूल पढ़ने जाते हैं। कई बार सरपंच  को अवगत कराया गया था पर पंचायत द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां रोड से सैकड़ो वाहनों कनेटी से बायपास रोड झाराडीह-खरसिया को मार्ग जोड़ता है। सरपंच की उदासीनता का परिणाम है कि गईं के लोगों के साथ आने जाने वाले लोग परेशान हैं। इस मार्ग में नाली निर्माण आयात आवश्यक है ताकि समस्या से निजात मिल सके।