
छत्तीसगढ़ नगर सैनिक / होम गार्ड भर्ती – छत्तीसगढ़ में नगर सैनिक भर्ती का इन्तजार कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि नगर सेना / होम गार्ड अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा SDRF मुख्यालय छत्तीसगढ़ सेक्टर 19 अटल नगर नवा रायपुर द्वारा 500 नगर सैनिक जनरल ड्यूटी एवं 1715 महिला नगर सैनिकों के रिक्त पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। नगर सैनिक के पदों में जाने के इच्छुक युवक एवं युवतियां दिए गए विज्ञापन अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है।




नगर सैनिक के पदों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से अवलोकन करने के बाद अर्हता होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन करने से पहले निर्धारित शैक्षणिक अर्हता , पद विवरण , शुल्क भुगतान , जिलावार पद विवरण , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अच्छे से अध्ययन करने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।
500 होम गार्ड / नगर सैनिक (जनरल ड्यूटी) जिलावार पद विवरण
रायपुर-60, दुर्ग-50, बेमेतरा-25, बालोद-25, राजनांदगांव-25, कबीरधाम-15, बिलासपुर-75, मुंगेली-25, जीपीएम-25, रायगढ़-25, कोरबा-25, जांजगीर-25, अंबिकापुर-60, कोरिया-40
1715 महिला नगर सैनिक / होम गार्ड स्वयंसेवी रिक्त पद भर्ती जिलावार विवरण-
रायपुर-15, महासमुंद-40, बलौदाबाजार-55, गरियाबंद-20, धमतरी-15, दुर्ग-20, राजनांदगांव-55, बालोद-35, बेमेतरा-20, कबीरधाम-40, बिलासपुर-00, मुंगेली-30, जीपीएम-80, जांजगीर-35, कोरबा-65, रायगढ़-55, जगदलपुर-130, दंतेवाड़ा-100, कांकेर-70, नारायणपुर-50, बीजापुर-120, सुकमा-135, कोंडागांव-100, अंबिकापुर / सरगुजा-100, सूरजपुर-50, बैकुंठपुर-80, जशपुर-100, बलरामपुर-100,
भर्ती के लिए पात्रता एवं शर्तें
- उम्मीदवार को सम्बंधित जिले का मूलनिवासी होने चाहिए।
- आवेदक का जीवित रोजगार पंजीयन होना चाहिए।
- उमीदवार का आचरण पूर्ववत अच्छा होना चाहिए।
वेतनमान – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृत मानदेय एवं भत्ते की पात्रता होगी।https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-1023709516059098&output=html&h=343&slotname=5053813453&adk=3673052948&adf=3045405963&pi=t.ma~as.5053813453&w=412&abgtt=6&lmt=1722224962&rafmt=1&format=412×343&url=https%3A%2F%2Fnayayojna.in%2Fchhattisgarh-nagar-sainik-bharti-post-2215%2F&host=ca-host-pub-2644536267352236&fwr=1&fwrattr=true&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&uach=WyJBbmRyb2lkIiwiMTQuMC4wIiwiIiwiU00tUzkwMUUiLCIxMjYuMC42NDc4LjE4NiIsbnVsbCwxLG51bGwsIiIsW1siTm90L0EpQnJhbmQiLCI4LjAuMC4wIl0sWyJDaHJvbWl1bSIsIjEyNi4wLjY0NzguMTg2Il0sWyJHb29nbGUgQ2hyb21lIiwiMTI2LjAuNjQ3OC4xODYiXV0sMF0.&dt=1722235831349&bpp=2&bdt=3766&idt=1126&shv=r20240724&mjsv=m202407230101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie_enabled=1&eoidce=1&prev_fmts=0x0%2C412x343%2C412x343&nras=1&correlator=3361991760435&frm=20&pv=1&ga_vid=912374105.1722235829&ga_sid=1722235832&ga_hid=974991558&ga_fc=1&u_tz=330&u_his=1&u_h=892&u_w=412&u_ah=892&u_aw=412&u_cd=24&u_sd=2.625&dmc=8&adx=0&ady=5320&biw=412&bih=790&scr_x=0&scr_y=0&eid=44759876%2C44759927%2C44759837%2C44798934%2C95331689%2C95331832%2C95334524%2C95334828%2C95337870%2C95338258%2C31084186%2C95336267%2C31078663%2C31078665%2C31078668%2C31078670&oid=2&pvsid=615439908290222&tmod=1735750891&uas=0&nvt=1&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C412%2C0%2C412%2C790%2C412%2C790&vis=1&rsz=%7C%7CeEbr%7C&abl=CS&pfx=0&fu=128&bc=31&bz=1&td=1&tdf=2&psd=W251bGwsbnVsbCxudWxsLDNd&nt=1&ifi=4&uci=a!4&btvi=2&fsb=1&dtd=1129
आयु सीमा
01 जुलाई 2014 की स्थिति में आवेदकों की आयु सीमा न्यूनतम 19 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें।
शैक्षणिक अर्हताएं
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास वर्गवार निम्नानुसार शैक्षणिक अर्हता की पात्रता होने चाहिए – सामान्य वर्ग , पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जाति वर्ग – 10 वीं या 12 वीं, अनु. जनजाति – 8 वीं उत्तीर्ण
आवेदन की तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 10 जुलाई 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 अगस्त 2024
परीक्षा शुल्क–
विभागीय वेबसाइट – https://firenoc.cg.gov.in
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग – 300 रु.
अनु. जाति एवं जनजाति – 200 रु.
अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को देखेंCategoriesलेटेस्ट वेकेंसीTagschhattisgarh nagar sainik bharti, nagar sainik bharti, nagar sainik vacancy 2024, छ.ग. नगर सैनिक भर्ती 2024