छत्तीसगढ़रायपुरसैनिक

कारगिल युद्ध के अमर शहीदों के याद में सैनिक स्कूल में गोस्वामी सर, साहू सर क्लासेस का मनमोहक प्रस्तुति…..

रायपुर।  अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के द्वारा 28 जुलाई 2024 को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड रायपुर छत्तीसगढ़ के संचालक विवेक शर्मा  उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवक राजेश अग्रवाल जी ने किया। इस समारोह में रंग-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत की दिया गया, जिसमें सैनिक स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मनमोहक प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथिगण, गणमान्यगढ़ सहित सभी लोगों को बच्चो के कार्यक्रम की तारीफ किया।

img 20240729 wa01565510743449173488276 kshititech

इस अवसर पर उत्कृष्ट का प्रदर्शन के लिए सैनिक स्कूल गोस्वामी सर, डायरेक्टर डीपी गोस्वामी तथा उनके समस्त स्टाफ को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया, साथ ही आभार व्यक्त किया ।

img 20240729 wa01596541632348051901198 kshititech