सक्ती जिलासक्ती नगर

SAKTI CRIME: नेट बैंकिंग, एटीएम और यूपीआई तक नहीं, फिर भी सक्ती के पटवारी के संयुक्त खाते से उड़ गए 22 लाख 67 हजार रुपए, खाता देख उड़ गए होश, बैंकिंग सुरक्षा पर उठे सवाल!

सक्ती। जिले के ग्राम पोरथा निवासी पटवारी के छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के संयुक्त खाते से 22 लाख 67 हजार गायब हो गए हैं। यहां अचंभित करने वाली बात यह है कि खाताधारक किसी भी प्रकार के नेट बैंकिंग, UPI या ATM का इस्तेमाल ही नहीं करते। मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने 318(4)-BNS के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

image search 17224084634338006244307881162524 kshititech

मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम दूरपा में पटवारी प्रतीक ए राठौर पिता स्व कमल किशोर राठौर का अपने बड़े पापा और दादी के साथ संयुक्त खाता ग्रामीण बैंक में था लेकिन अज्ञात आरोपी ने पिछले 5 दिनों के भीतर खाते से 22 लाख 67 हजार रुपए उड़ा दिए। खाताधारक को इसकी जानकारी तब हुई जब 1610 रुपए ही बचे होने का मैसेज आया।

image search 17224017799791101182753724477386 kshititech

बैंक जाकर डिटेल्स निकाली तो होश उड़ गए। प्रार्थी ने जल्द पतासाजी कर रकम वापस कराने की मांग की है। लेकिन अब इस प्रकार की घटना ने बैंकिंग प्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना लाजमी है कि खाताधारक के पैसे वापस मिलते हैं या फिर यह रकम उसके हाथ से निकल गई है! फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।