सक्ती जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करना होगा प्रथम लक्ष्य – डॉ अवधेश पाणिग्रही

- नवपदस्थ सीएमएचओ ने सांसद प्रतिनिधि बसंत जांगड़े के साथ किया अस्पताल का निरीक्षण
सक्ती। आज नव पदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्रही ने सांसद प्रतिनिधि बसंत जांगड़े के साथ हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं में और अधिक इजाफा करने की दिशा में प्रयास करने की बात कही। डॉ पाणिग्रही ने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए भटकना न पड़े और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इस दिशा में प्रयास होगा।

सभी के साथ सक्ती जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने का आश्वासन दिया। इस अवसर सांसद प्रतिनिधि बसंत जांगड़े ने भी नवपदस्थ सीएमएचओ से अपेक्षा की है कि उनके कार्यकाल में सक्ती जिला स्वास्थ्य के मामले में अव्वल रहेगा और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया होगी। इस अवसर पर उनके साथ चिकित्सा अधिकारी डॉ सूरज राठौर भी मौजूद रहे। अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल भी जाना और उनके बेहतर स्वास्थ की कामना की।
