सक्ती जिलासक्ती नगर
फैंसी स्टोर्स में आग, लाखों का नुकसान, सक्ती के ग्राम टेमर स्थित मां लक्ष्मी महासेल की घटना

सक्ती। समीपस्थ ग्राम टेमर के फैंसी स्टोर्स में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। घटना 4 अगस्त के रात की है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट आगजनी का कारण हो सकता है।

मिली जानकारी के मुताबिक मां लक्ष्मी महासेल के नाम से गांव के राम देवांगन दुकान का संचालन करते हैं। जूता चप्पल के अलावा फैंसी समानों का विक्रय करते थे। दुकानदार ने बताया कि रात 9 बजे के आस पास दुकान को रात 8 बजे बंद करके घर चला गया।

फिर करीब रात 9 बजे दुकान में कुछ फटने की आवाज़ आई जिसे पास में रहने वालों को लगा की दुकान में आग लगी हुई है तो आसपास के लोगों ने उनको सूचना दी। किसी तरह आसपास के लोगों की मदद से आगजनी पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है की दुकान में काफी नुकसान हो गया है।
