शिक्षासक्ती जिलासक्ती नगर

एक एसडीएम ने पुस्तकालय को संवारा, उनके जाने के बाद हो गई दुर्गति, अब पुस्तकालय में आने वाले छात्र सुविधाओं के लिए लगा रहे चक्कर, एसडीएम सोम का आश्वासन – हर कमी को करेंगे पूरा

सक्ती। नगर के कंचनपुर में स्थापित की गई पुस्तकालय किसी एंगल से लाइब्रेरी के स्वरूप में दिखाई नहीं देती है। झाड़ियों और गंदगी से सराबोर यह वाचनालय अपनी बदहाल स्थिति पर आंसू बहा रहा है। पुस्तकों की कमी और सुविधाओं के अभाव के कारण पाठक अब यहां से दूरी बनाने लगे हैं। बदलते समय के साथ सक्ती जिले का स्वरूप तो ले लिया लेकिन बुनियादी सुविधाओं की ओर किसी प्रशासनिक अधिकारी ने अच्छी पहल की तो किसी ने आंखे बंद कर ली।

img 20240806 wa03394875684791281478518 kshititech
पुस्तकों के अभाव में खाली पड़ी अलमारियां

शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ता सक्ती, उम्मीदों को नहीं लगे पंख –

आलम यह है कि सक्ती जिले के उद्धार और शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति पर ब्रेक लगते हुए दिखाई दे रहा है। विगत कुछ समय में यहां के छात्रों ने दूसरी बार ज्ञापन दिया है और लाइब्रेरी को संवारने की दिशा में पहल करने की मांग एसडीएम से की है।

स्वच्छ जल तो छोड़िए पत्र पत्रिकाओं के भी तरस रही लाइब्रेरी –

यहां आने वाले छात्रों ने बताया कि यहां लाइट बंद होने की नौबत में वैकल्पिक कोई व्यवस्था नहीं बैटरी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है। इतना ही नहीं एसडीएम अरुण कुमार सोम को बताया कि सफाई कर्मचारी भी नहीं है जिसमें कैंपस गन्दगी से सराबोर है।

img 20240806 wa03458186308635247653414 kshititech
झूलते तारों से मंडराता है खतरा

छत से टपकते पानी के बीच पढ़ने मजबूर छात्र –

सबसे विकट परिस्थिति यह है कि छत से टपकते पानी के बीच बैठकर छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। लाइब्रेरी में सामान्य ज्ञान की कोई पुस्तकें नहीं है समाचार पत्रों की कमी भी है। इन कमियों के कारण अब यहां आने वाले पाठक पुस्तकालय से दूरी बनाने लगे हैं। कई बार यहां के विद्यार्थी मांग कर चुके हैं लेकिन प्रशासन पुस्तकालय की ओर से क्यों आँखें फेर रहा है यह समझ से परे हैं।

img 20240807 wa02453319031770857932009 kshititech
पानी बरसने के बाद कुछ इस तरह हो जाता है पुस्तकालय के अंदर जाने का रास्ता

यूपीएससी सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पहुंच रहे हैं छात्र –

विद्यार्थियों ने मांग की है कि पुस्तकालय को संवारने की दिशा में ध्यान देना होगा ताकि इसकी सार्थकता सिद्ध हो सके। पाठकों ने बताया कि यहां यूपीएससी से लेकर अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लोग आते हैं और अध्ययन करते हैं।

मैं स्वयं पुस्तकालय आकर कमियों को देखूंगा और हम बेहतर पुस्तकालय बनाने की दिशा में काम करेंगे। जो भी कमी होगी पूरी करेंगे।

अरूण कुमार सोम

एसडीएम, सक्ती