विश्व आदिवसी दिवस पर एकलब्य विद्यालय पलाडीखुर्द की छात्राओ ने दी आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति

पंकज अग्रवाल/बाराद्वार – ग्राम पलाडीखुर्द में स्थित संयुक्त एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में नृत्य, गीत सहित विभीन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजन कर बच्चो को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत सिंह रायस्ते मौजूद थे, जिन्होने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को मोटीवेशनल स्पीच दिया। विशिष्ट अतिथि निरीक्षक मंडल अधिकारी मयंक चंद्रा थे। शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा पारंपरिक आदिवासी वेषभूषा में तैयार होकर आदिवासी नृत्य सहित अन्य नृत्य व गीत संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

जिसकी ग्रामवासीयो, पालको एवं उपस्थित अतिथियो ने जमकर सराहना की। इस मौके पर प्राचार्य मनोज गुप्ता, छात्रावास अधीक्षक राहुल सरोज, अधीक्षिका निशा पटेल सहित ग्रामीण, पालकगण एवं संयुक्त एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राए उपस्थित थे।
