बाराद्वारशिक्षासक्ती जिलासक्ती नगर

विश्व आदिवसी दिवस पर एकलब्य विद्यालय पलाडीखुर्द की छात्राओ ने दी आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति

पंकज अग्रवाल/बाराद्वार – ग्राम पलाडीखुर्द में स्थित संयुक्त एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में नृत्य, गीत सहित विभीन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजन कर बच्चो को सम्मानित किया गया।

img 20240812 wa0151983538349958115354 kshititech
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण संबोधित करते हुए एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत सिंह रायस्ते मौजूद थे, जिन्होने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को मोटीवेशनल स्पीच दिया। विशिष्ट अतिथि निरीक्षक मंडल अधिकारी मयंक चंद्रा थे। शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा पारंपरिक आदिवासी वेषभूषा में तैयार होकर आदिवासी नृत्य सहित अन्य नृत्य व गीत संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

img 20240812 wa01527490515637806973446 kshititech
नृत्य के लिए विशेष वेशभूषा में विद्यालयीन छात्राएं

जिसकी ग्रामवासीयो, पालको एवं उपस्थित अतिथियो ने जमकर सराहना की। इस मौके पर प्राचार्य मनोज गुप्ता, छात्रावास अधीक्षक राहुल सरोज, अधीक्षिका निशा पटेल सहित ग्रामीण, पालकगण एवं संयुक्त एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राए उपस्थित थे।

img 20240812 wa01532042714308335957108 kshititech
अतिथियों के साथ अतिथि एवं स्टॉफ