
सक्ती। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या लवसरा संकुल केन्द्र लवसरा विकास खंड सक्ती जिला सक्ती में 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम मालिक राम साहू जनपद सदस्य सक्ती एवं श्रीमती गिरजा शत्रुघ्न साहू ग्राम पंचायत सरपंच लवसरा के द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा महापुरुष की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया। एवं विधालय के छात्रो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। एवं मालिक राम साहू जनपद पंचायत सदस्य, श्रीमती गिरजा शत्रुघ्न साहू ग्राम पंचायत लवसरा सक्ती एवं विधालय के प्रधान पाठक राम कृष्ण राठौर के द्वारा अपने उद्बोधन में 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस के बारे में
छात्रों को विस्तार रूप मे बतलाया गया।उसके बाद छात्रों,शिक्षकों एवं उपस्थित गणमान्य वयक्तियों को प्रसाद वितरण किया गया।इस कार्यक्रम मे विद्यालय के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती गिरजा साहू,उपाध्यक्ष श्याम लाल साहू,सक्रिया महिला लवसरा श्रीमती रमशिला साहू,भोलाशंकर साहू,नारायण कर्ष,धनीराम कुर्रे,भरत लाल साहू एवं प्रधानपाठक राम कृष्ण राठौर,विद्यालय के शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार पटेल,अनंद राम रात्रे,प्रदीप कुमार राठौर,श्रीमती रजनी साहू एवं ग्राम के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थीं।