सक्ती जिला

गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल भांटा में धूमधाम से मनाया गया कृष्णा जन्माष्टमी, कृष्ण-राधा बनकर बच्चों ने मोहा मन

सक्ती/फगुरम । गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल भांटा में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा बहुत ही सुन्दर व मनमोहक झांकिया‌‌ॅ  प्रस्तुत की गई। साथ ही साथ सुदामा चरित्र की कुछ झांकियां भी प्रस्तुत की गई।

screenshot 20240828 115251 whatsapp1213615252230261459 kshititech
img 20240826 wa02891878270723226280331 kshititech

श्री कृष्ण के द्वार पर जब सुदामा जी आते हैं और द्वारपालों द्वारा उनको रोकने का दृश्य बड़ा ही मनमोहक था। इस पर बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति सीमा और तेजल ने ( कृष्ण और राधा ) की लोकेश ने सुदामा जी का तथा  राइस किंग और लकी ने द्वारपालो का भूमिका बहुत ही सुन्दर तरीके से निभाया। इसके अलावा अंकिता, राशि, निष्ठा, हरिप्रिया, पूजा, यामिनी, महिमा, उर्वी, आस्था, आएशा, पीयूष, गौरीशंकर, जयंत, सौम्या, अदिति, आयुष, जानवी, हंसिका, शेदेश्वरी, दुष्यंत, दीक्षा, रुचिका,खुशी मीरा दीपांशी,प्रिंसी,संजना,कोनिका, हंसिका,वेदिका,रिचा,मानसी,टेकचंद,भेषांक, आरव,उपासना,

screenshot 20240828 115314 whatsapp3326270787882591438 kshititech
img 20240826 wa02932977412570454371167 kshititech

इशिता,अंशु,उत्कर्ष,लावण्या, एवं अन्य सभी बच्चों ने ग्वाल बाल और गोपियों  का किरदार बहुत अच्छे से तरीके से निभाया। विद्यालय प्रांगण में जन्मोत्सव की बधाई गीत झांकी से सभी का दिल जीत लिया एवं पधारे हुए अतिथियों रामप्यारी जायसवाल ( आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ) जमुना डनसेना, हेमंत चौहान साथ में शिक्षक शिक्षिकाओ की उपस्तिथि प्रशंसनीय रहीं। संचालक उत्तरा जायसवाल ने सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप मेडल एवं अन्य पुरस्कारों से सभी बच्चों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

img 20240827 wa01484902185335900403791 kshititech
img 20240827 wa01648913518458275092870 kshititech