सक्ती जिला

किसान ने लगाया तत्कालीन पटवारी पर आरोप, पैसे लेकर भी नहीं किया काम

  • फौती काटने के लिए 5 हजार रिश्वत लेने का आरोप
  • वीडियो जारी कर पीड़ित किसान ने की कार्रवाई की मांग

सक्ती- तत्कालीन पटवारी पर किसान ने पैसे लेकर भी काम न करने का आरोप वीडियो जारी कर लगाया है। पीड़ित किसान ने तत्कालीन पटवारी पर आरोप लगाया है कि फौती कटवाने के नाम पर उससे पांच हजार की रिश्वत ली गई है। उसके बाद पटवारी का स्थानांतरण हो गया और अब वह वर्तमान पटवारी से काम करवाने के एवज में और पैसे की मांग कर रहा है। किसान का आरोप है कि रिश्वत दिए आठ माह बीत गए हैं लेकिन अभी तक उसका काम नहीं हुआ है। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है।

मामला जिले के पटवारी हल्का ग्राम असौंदा का है। इस हल्के में स्थित ग्राम जामपाली के रहने वाले किसान कमलदास महंत पिता राम भरोस दास ने जारी किए वीडियो के माध्यम से बताया है कि वह फौती कटवाने के लिए आठ माह पूर्व तत्कालीन पटवारी रमेंद्र राठौर पटवारी के पास गया था। उसका काम इतना था कि वह उसके पिता के नाम की फौती कटवाना चाह रहा था। कमल दास ने आगे कहा कि जब इस काम के लिए वह पटवारी के पास गया था तब पटवारी ने राशि की मांग की थी तब उसे पांच हजार रूपये दिए गए। इसके कई दिनों बाद भी काम नहीं होने पर कुछ समय बाद फिर कमलदास ने पटवारी को फोन किया तो उसने उसके स्थानांतरण हो जाने की बात कही। किसान ने काम करवाने की बात कही तो उसके साफ तौर पर और पैसे की मांग की और काम नहीं होने की बात कही। किसान का आरोप है कि उसने कहा कि पैसे और दोगे तभी नए पटवारी को बोलकर आपका काम करवाया जाएगा। परेशान गरीब किसान ने बताया कि फौती नहीं काटने से छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई कार्य एवं खेती संबंधित कार्य में बहुत ज्यादा बढ़ाएं आ रही है इससे परेशान होना पड़ रहा है।

उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार-

पीड़ित किसान कमलदास महंत ने जिले के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि ऐसे पटवारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उसके रूके काम को आगे बढ़ाने की मांग भी की है। उसका काम नहीं होने के कारण वह और उसका परिवार मानसिक रूप से परेशान है। विदित हो कि जिस पटवारी पर आरोप लगा है वह अभी बाराद्वार तहसील में पदस्थ है। अब यह देखना लाजमी है कि ऐसे पटवारी पर क्या एक्शन लिया जाता है।