
– किसान का फौती और बी-वन खबर प्रकाशन वाले दिन ही किया अपडेट
सक्ती- फौती कटवाने के नाम पर पटवारी को पैसे देने का आरोप वीडियो जारी कर किसान ने लगाया था। किसान की पीड़ा को देखते हुए नवभारत ने इस खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद उसी दिन तहसीलदार ने संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार श्रीमती सुशीला साहू ने किसान मंगलदास का फौती काटकर दे दिया और अीवन अपडेट कर उसे प्रदान किया। लंबे समय से लंबित काम के पूर्ण होने पर फरियादी किसान के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। विदित हो कि लंबे समय से फरियादी अपने काम के लिए तत्कालीन पटवारी रमेंद्र राठौर आवेदन निवेदन कर रहा था। किसान ने आरोप भी लगाया था कि पैसे देने के बाद भी काम नहीं हुआ। उसका तबादला हो गया। इसका वीडियो जारी होने के बाद नवभारत ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था। राजस्व प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल मंगलवार पटवारी हल्का असौंदा के जामपाली निवासी किसान मंगलदास महंत को बुलाकर उसकी समस्या जानी और तहसीलदार सुशीला साहू ने उसे फौती बीवन अपडेट कर उसका काम पूर्ण किया। विभाग की तत्कालीन पटवारी पर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।
काम होने पर किसान मंगल दास महंत ने कहा कि वे काफी खुश है उसे तहसीलदार ऑफिस में बुलाकर उसके कागजात दिए गए। उसने तहसीलदार तथा राजस्व विभाग के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहते हैं कि वे पूरे विभाग के आभारी हैं और जो भी पूर्व में हुआ वह एक दुखद पहलू था लेकिन अब उसे राजस्व विभाग के प्रति विश्वास बढ़ा है और उसने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में अब किसी को अपने कार्याे के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसी प्रकार तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह एवं सुशीला साहू ने कहा कि यदि किसी भी फरियादी को किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो वे तत्काल संपर्क कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की मांग यदि की जाती है उसकी सूचना भी तत्काल दी जानी चाहिए। हम सभी का काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।