सक्ती जिलास्वास्थ्य

अमलडीहा में वृद्धों के लिए आयुष स्वास्थ्य शिविर हुआ

सक्ती। शासकीय आयुर्वेद औषधालय अमलडीहा  में आज मांझा खोल चौक के चबूतरा में जेरियाट्रिक हेल्थ कैंप (वृद्ध जन स्वास्थ्य प्रशिक्षण) आयोजित किया गया। इसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इनमें मुख्य रूप से संधिवात, आमवात, उदर रोग, श्वास,कास, दुर्बलता, नेत्र रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि रोगों से ग्रसित 150 मरीज का उपचार शिविर में किया गया व आयुर्वेदिक औषधि प्रदान की गई। शिविर का शुभारंभ अमलडीहा ग्राम के पूर्व सरपंच एवं प्रतिष्ठित नागरिक श्री नीलांबर सिंह द्वारा  भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर की गई ।

img 20240914 wa02936030546492460391897 kshititech

उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आयुर्वेद निरापद और श्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति है। इसका जन-जन में प्रचार व इस्तेमाल होना चाहिए।  लोगों को घर-घर आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां को आंगन-बाड़ी में लगाना चाहिए ताकि उनका संवर्धन एवं उपयोग हो सके ।अमलडीहा के आयुर्वेदिक औषधालय के चिकित्सक डॉक्टर उत्तम कुमार गबेल व जाजंग शासकीय आयुर्वेद औषधालय के चिकित्सक डॉ विष्णु पटेल ने स्वस्थ और लंबा जीवन जीने के लिए आयुर्वेद में बताए गए दिनचर्या ,ऋतुचार्य, रात्रिचर्या ,आहार विहार, आचार रसायन, विरुद्ध आहार इन सब की जानकारी विस्तार से बताई और इन्हें जीवन में पालन कर लंबा निरोगी जीवन जिया जा सकता है कहा। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि, पंच आदि लोगों ने हिस्सा लिया। औषधालय के फार्मासिस्ट श्री जग सिंह कंवर , पीटीएस श्री अरुण सिदार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति से आए श्री सत्यनारायण चौहान (एमएलटी) श्री लक्ष्मी प्रसाद बघेल (नेत्र सहायक अधिकारी) ने शिविर में सेवाएं दी।