विशाल स्वास्थ्य शिविर जुड़गा में ग्रामीणों ने कराई जांच, टिकेश्वर गबेल ने कहा: जनहितैषी शिविर से ग्रामीणों को मिलता है लाभ, प्रेम पटेल ने बताया सराहनीय कार्य, कुलदीप जायसवाल ने जताया आभार

सक्ती। समीपस्थ ग्राम जुड़गा में विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आने वाले मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई. साथ ही दवाइयों का भी वितरण किया गया. विभिन्न विभागों के डॉक्टरों ने मरीजों का जांच किया लगभग 500 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। यहाँ आदिवासी बाहुल्य ग्राम पनारी से भी काफी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी जांच कराई.

आयोजक कुलदीप जायसवाल ने बताया कि इस प्रकार के कैंप का उद्देश्य ग्रामीण तथा पिछड़े क्षेत्र इससे लोगों का बेहतर इलाज हो सके इसलिए आयोजित किया गया था. साथ ही दवाइयों का वितरण भी किया गया ताकि उन्हें आर्थिक भार न पड़े. आयुर्वेद चिकित्सारियों भी अपनी सेवाएँ दी और दवाइयों का वितरण किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य टीकेश्वर गबेल तथा भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष प्रेम लाल पटेल भी मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलता है और जो कभी डॉक्टर के पास नहीं जा पाते वे अपनी समस्या को गांव में पहुंचे चिकित्सकों को बता पाए. निश्चित तौर पर यह एक सराहनीय कार्य है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजनिसत्तु साहू जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा जांजगीर, चंद्रकांत साहू, मनोज मिश्रा सत्तु साहू , दिपक ,सरपंच सुरति जायसवाल, मनीष जायसवाल, पूरन जायसवाल, भाजयुमो नेता प्रकाश साहू मोनू राठौर, विपिन पटेल, हर्ष देवांगन, राम अवतार साहू, व ग्रामवासी मौजूद रहे.


