सक्ती जिलास्वास्थ्य

विशाल स्वास्थ्य शिविर जुड़गा में ग्रामीणों ने कराई जांच, टिकेश्वर गबेल ने कहा: जनहितैषी शिविर से ग्रामीणों को मिलता है लाभ, प्रेम पटेल ने बताया  सराहनीय कार्य, कुलदीप जायसवाल ने जताया आभार

सक्ती। समीपस्थ ग्राम जुड़गा में विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आने वाले मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई.  साथ ही दवाइयों का भी वितरण किया गया. विभिन्न विभागों के डॉक्टरों ने मरीजों का जांच किया लगभग 500 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। यहाँ आदिवासी बाहुल्य ग्राम पनारी से भी काफी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी जांच कराई.

20240928 1337046448566668846740144 kshititech

आयोजक कुलदीप जायसवाल ने बताया कि इस प्रकार के कैंप का उद्देश्य ग्रामीण तथा पिछड़े क्षेत्र इससे लोगों का बेहतर इलाज हो सके इसलिए आयोजित किया गया था. साथ ही दवाइयों का वितरण भी किया गया ताकि उन्हें आर्थिक भार न पड़े. आयुर्वेद चिकित्सारियों भी अपनी सेवाएँ दी और दवाइयों का वितरण किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य टीकेश्वर गबेल तथा भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष प्रेम लाल पटेल भी मौजूद रहे. 

20240928 1349214050945696901447665 kshititech

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलता है और जो कभी डॉक्टर के पास नहीं जा पाते वे अपनी समस्या को गांव में पहुंचे चिकित्सकों को बता पाए. निश्चित तौर पर यह एक सराहनीय कार्य है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजनिसत्तु साहू जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा जांजगीर, चंद्रकांत साहू, मनोज मिश्रा सत्तु साहू , दिपक ,सरपंच सुरति जायसवाल, मनीष जायसवाल, पूरन जायसवाल, भाजयुमो  नेता प्रकाश साहू मोनू राठौर, विपिन पटेल, हर्ष देवांगन, राम अवतार साहू, व ग्रामवासी मौजूद रहे.

20240928 1343012123721096777984349 kshititech
20240928 1349546627066043959975231 kshititech
20240928 1410153746628705408884043 kshititech