अनुनय कॉन्वेंट की देवांशी यादव का चयन राज्य स्तर के लिए, राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में प्रस्तुत करेंगी अपना मॉडल

सक्ती। स्थानीय अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा देवांशी यादव ने विज्ञान सेमिनार में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए जोन स्तर पर भाग लिया एवं उनका चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है । संस्था प्रमुख योगेश साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष विज्ञान से संबंधित अनेक प्रतियोगिताएं शासन के अनुसार आयोजित की गई थी। जिसमें संसाधन प्रबंधन विषय पर इनका मॉडल राज्य स्तर के लिए हुआ है जिले का मान बढ़ाते हुए अब बिलासपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी। और अब राज्य स्तर के लिए अंबिकापुर जाएंगी। देवांशी यादव प्रारंभ से ही होनहार व प्रतिभावान छात्रा रही है। कक्षा दसवीं में भी उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण हुई थी। इनकी सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी एन. के. चंद्रा, राकेश अग्रवाल, जिला प्रभारी छबिलाल राठौर, आर. आर. साहू एवं विद्यालय के संचालक योगेश साहू तथा प्राचार्य किरण श्रीवास, निखिल साहू, मयंक साहू, अजय प्रजापति, कुमकुम सोनी, उमा पटेल, सीमा पटेल, मोनिका पटेल, ममता देवांगन, श्रुति वर्मा, मधु लता सोनी ने इनकी सफलता के लिए बधाई दी है तथा भविष्य में अच्छा करने हेतु शुभकामनाएं दिए हैं।
