सक्ती जिला

आज निकलेगी मां चंद्रहासिनी की 25वीं पदयात्रा, भक्तों में उत्साह

सक्ती. शहर की चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां चंद्रहासिनी की 25वीं पदयात्रा की रजत जयंती का वर्ष मनाया जा रहा है, आज अक्टूबर को जहां श्री राधाकृष्ण मंदिर से दोपहर 1:00 बजे हटरी चौक होते हुए मां महामाई मंदिर दोपहर 2:00 बजे यह पदयात्रा पहुंचेगी तथा महामाई दाई मंदिर में महाआरती के पश्चात यह पदयात्रा प्रारंभ होकर मां चंद्रहासिनी देवी के दरबार चंद्रपुर पहुंचेगी तथा पदयात्रा मार्ग में जहां जगह-जगह देवी भक्तों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा इस यात्रा के पद यात्रियों का स्वागत किया जाएगा तो वहीं चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा भी इस 25वीं पदयात्रा को लेकर व्यापक रूप से तैयारी की गई है एवं श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के संयोजक श्यामसुंदर अग्रवाल चूड़ी वाले एवं हेमंत देवांगन के नेतृत्व में पूरी ऊर्जावान टीम जुटी हुई है, साथ ही 6 अक्टूबर को 51 दीपों की महा आरती महामाया देवी मंदिर में होगी एवं छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया जाएगा। 11 अक्टूबर को नवमी के दिन शक्ति के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा माता का जगराता कार्यक्रम रात्रि 7:00 से आयोजित किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक मोनिका अग्रवाल कोरबा, आकाश शर्मा खरसिया, हीरा भैया कोरबा एवं विक्की सिंघल सकती सहित प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे तथा श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा इस वर्ष लकी ड्रा कार्यक्रम का भी आयोजन माई के खजाने के रूप में किया गया है.