सक्ती जिला
श्रेष्ठ भारत संस्थान, सक्ती की नेक पहल, प्राथमिक शाला हरदा में मनाया गया दीपोत्सव, पटाखे, मिठाई का वितरण कर नन्हें बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान

सक्ती। 30 अक्टूबर को शा. प्रा.शाला हरदा में श्रेष्ठ भारत संस्थान की पहल से ग्राम के बच्चों को दीवाली के उपलक्ष्य में मिठाई ,पटाखे,दीपक ,एंव माताओ को उपहार वितरण कर शाला परिसर में दीप उत्सव मनाया गया। गांव के नन्हे नन्हे बच्चे इस अवसर पर मिठाई व पटाखे पाकर खुशियों से झूम उठे।
उक्त नेक कार्य श्रेष्ठ भारत संस्थान के सदस्य बृजेश शर्मा ,श्रीमती सुनीता सिदार प्रधान पाठक , मनोज पटेल का सहयोग रहा तथा कार्यक्रम में मान साय बरेठ, सुदामा पटेल, रमशीला पटेल, गीता बाई, मंदाकिनी सिदार, स्कूल और गाँव के बच्चे उपस्थित रहे।
