जनहित: पट्टा नहीं होने से प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ, युवा नेता लव सोनी ने की पहल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मिलकर की मांग, कहा-जल्द दिलाएं आवास

सक्ती। पट्टा नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिलने के संबंध में तथा शासन द्वारा मकान बनाकर विस्थापन करने की मांग की गई है. युवा नेता लव सोनी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात की और अपनी मांगों से अवगत कराया. ज्ञापन देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद सक्ती क्षेत्रांतर्गत वार्ड कमांक 1 से 18 तक में कई वर्षों से निवास करते आ रहे है पट्ट्टा नही होने के कारण शासन के योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। नगर पालिका सक्ती में शासन की खाली जमीन है जिसमें मकान बनाकर विस्थापन भी किया जा सकता है।

जिससे गरीब तबके के लोगों को आवास का लाभ मिलेगा. बताया गया कि सक्ती नगर के कई लोगों कुछ वार्डो में पट्टा का वितरण किया गया है, जिसको प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से मकान का निर्माण हुआ है. लेकिन कई मकानों को पट्टा वितरण नहीं होने के चलते वे आज भी खपरेलनुमा मकान में रहने को मजबूर है तथा नगर के वार्ड क्रमांक 01, 02, 03, 04, 10, 11, 12, 17 तथा 18 वार्ड में पट्ट्टा नही होने के चलते शासन का लाभ नहीं मिला है।लव सोनी ने कहा कि उनके द्वारा समस्त गरीब तबके के लोग आपसे करबद्ध प्रार्थना की गई कि आवास का लाभ दिलाने की व्यवस्था करें।