अंतराष्ट्रीय

Crime News: बॉयफ्रेंड को सूटकेस में बंद करके दम निकलने तक तड़पाया, अब ताउम्र जेल में रहेगी महिला

Crime News: अमेरिका के फ्लोरिडा में सारा बून (47) नाम की महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. उसने अपने बॉयफ्रेंड को सूटकेस में बंद करके मरने के लिए छोड़  दिया था. सोमवार को सर्किट जज ने उसे जॉर्ज टोरेस (42) की हत्या का दोषी करार दिया. जज माइकल क्रेनिक ने यह फैसला ज्यूरी के सारा को सेकंड-डिग्री मर्डर का दोषी पाए जाने के बाद सुनाया. 10 दिन तक चले ट्रायल के बाद ज्यूरी ने 25 अक्टूबर को सारा को दोषी पाया था. सारा के खिलाफ इतने सबूत थे कि ज्यूरी को फैसले तक पहुंचने में सिर्फ 90 मिनट लगे.

अदालती कार्रवाई के मुताबिक, वारदात 23 फरवरी 2020 को ऑरलैंडो स्थित कपल के घर पर हुई थी. सारा ने शुरू में पुलिस को बताया कि वे लोग शराब पी रहे थे और ‘हाइड एंड सीक’ गेम खेल रहे थे. सारा ने जॉर्ज को एक सूटकेस में बंद कर दिया. सारा ने दावा किया कि उसे लगा कि जॉर्ज जिसका वजन करीब 47 किलो था, अपने आप सूटकेस से निकल आएगा और वह यह सोचकर सोने चली गई. उसने कहा कि अगली सुबह जॉर्ज उसे बेहोश मिला.


हालांकि, मोबाइल फोन खंगाले जाने पर कुछ और ही कहानी सामने आई. उनमें मौजूद वीडियो सारा के दावों से उलट घटना बयान कर रहे थे. उन वीडियोज में जॉर्ज को सूटकेस के भीतर से मदद के लिए गुहार लगाते सुना जा सकता है. वह वीडियो में कहता सुनाई देता है कि वह सांस नहीं ले पा रहा, वह बार-बार सारा का नाम पुकारता है.

प्रोसीक्यूटर विलियम जे ने कोर्ट को बताया, ‘जब टोरेस ने कहा कि वह उसमें सांस नहीं ले सकता, तो उसने (सारा) उसे डराने के लिए सूटकेस में रखने का फैसला किया. फिर उसने उसे बेसबॉल बैट से मारा.’ सारा ने उस रात के एक मोबाइल वीडियो में कहा, ‘हां, जब तुम मेरा गला घोंटते हो तो तुम यही करते हो. ओह, जब तुम मेरे साथ धोखा करते हो तो मुझे भी ऐसा ही लगता है.’

सारा ने दावा किया कि वह घरेलू हिंसा की शिकार थी और उसने 15 साल की सजा के लिए याचिका दायर करने से इनकार कर दिया. सुनवाई के दौरान, सारा ने जॉर्ज द्वारा कथित तौर पर सालों तक किए गए दुर्व्यवहार का ब्योरा दिया, अपने मुकदमे के संचालन और मीडिया कवरेज की आलोचना की और माफी मांगी. हालांकि, जॉर्ज की बहन विक्टोरिया ने कहा कि ‘सारा को जेल में सड़ना चाहिए. सारा ने जीवन भर का दर्द दिया है.’ बून को 58 महीने की जेल हुई है.