सक्ती जिला

समाज को मिलकर देंगे नई दिशा, मिलकर करेंगे काम

  • प्रांतीय कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

सक्ती। प्रांतीय गवेल समाज छत्तीसगढ़ का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को सत्य गुरु कबीर साहेब बड़े स्थान खरसिया में आयोजित किया गया. प्रांतीय गवेल समाज छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष, प्रांतीय पदाधिकारी, सदस्यगण तथा सभी खण्ड अधयक्ष पदाधिकारी सदस्य गणों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई. प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामकुमार गवेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य धर्माधिकारी साहेब मौजूद रहे. उनकी उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर सामाजिक एकजुटता और एकता पर बल देने की बात कहते हुए कहा गया कि समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हुए सभी मिलकर काम करेंगे. इस अवसर पर कबीर आश्रम बड़े स्थान खरसिया में धर्म अधिकारी साहब के सानिध्य में राम कुमार गबेल की प्रांतीय गबेल समाज छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष अध्यक्ष को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया.

img 20241206 wa00414005841834422520976 kshititech