अंबेडकर स्कूल के बच्चों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण, डायरेक्टर बी डी चौहान ने बच्चों को जल संरक्षण करने के बताये उपाय

सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला के बच्चों को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष शैक्षणिक भ्रमण के लिए सक्ती जिले से कुछ ही दूरी पर बसे जंगल से घिरे देवरी डेम ले जाया गया जहां सभी बच्चों ने खूब मस्ती किए स्कूल से निकलते समय बच्चों ने बाबा साहेब अंबेडकर की जयजयकार किया गया फिर डेम में पहुंचकर बच्चों ने वह का जल संरक्षण को देखकर बहुत खुश हुए वह पहुंचने के बाद स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने बच्चों को जल संरक्षण का करने का उपाय बताया एवं उसके बहुत से फायदे बताए ऐसे जानकारी को प्राप्त करके बच्चों ने अपने डायरेक्टर सर का धन्यवाद ज्ञापित किए कुछ देर पश्चात बच्चों को गरम गरम नाश्ता दिया गया तत्पश्चात बच्चों के लिए क्रिकेट का आयोजन रखा गया जिसमें लड़के बहुत शानदार प्रदर्शन किए तत्पश्चात अंताक्षरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढकर भाग लिया बच्चों ने इस अंताक्षरी कार्यक्रम में अपने पसंद से गतिविधियां किए बहुत से बच्चों ने नृत्य किया एवं कुछ बच्चों ने अपने मधुर स्वर से गाना गया तथा कुछ बच्चों ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं का एक्टिंग करके दिखाए जिससे पूरा माहौल खुशी से भर गया बच्चों के बाद शिक्षक शिक्षिकाओं का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बहुत सुंदर गाना सुनाया गया तत्पश्चात स्वल्पाहार किया गया जो कि बहुत ही स्वादिष्ट था तत्पश्चात बच्चों को डांस कराया गया जिसमें सभी बच्चे बड़े खुशी से डांस किए इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने के लिए स्कूल के मार्गदर्शक सुमित शर्मा नवभारत ब्यूरो चीफ सक्ती ईश्वरी भास्कर उपाध्यक्ष स्कूल समिति राजीव डनसेना कोषाध्यक्ष स्कूल समिति कृष्ण कुमार साहू सचिव स्कूल समिति तथा गांव के होलेश यादव के द्वारा अपना टेंट का सामान निःशुल्क लगाया गया इन सबका बहुत बड़ा योगदान रहा इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट एच एम साहित्य साहू शिक्षक लीलाधर चौहान शिव चौहान शिक्षिका दीनू साहू सुनीता कंवर पूनम साहू गीता सिदार शशि पटेल जया चौहान तथा लक्ष्य पब्लिक स्कूल के संचालक संतोष कुमार चौहान दीनदयाल चौहान रामदयाल चौहान जीवन साहू मणिराम कंवर अजय चौहान उपस्थित रहे।