सक्ती जिला

जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक आयोजित, राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक मीट हैदराबाद के संबंध में हुई चर्चा

सक्ती। जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक गोपाल भवन वार्ड नंबर 14 में जिला एथलेटिक्स कार्यालय में आयोजित की गई. जिसमें राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक मीट हैदराबाद के संबंध में चर्चा एवं निर्णय लिया गया. इस बैठक में संरक्षक श्याम सुंदर अग्रवाल,अध्यक्षता राजा जितेंद्र बहादुर सिंह की स्थिति में किया गया था. जिसमें एन पी गोपाल, अधिवक्ता रथ राम पटेल, मोहन प्यारे, खेम राम पटेल, विभा यादव, पुष्पा यादव, सीमा यादव, अनिता गोपाल, घासी राम गोड सहित खिलाड़ी बच्चे उपस्थित थे. 

img 20241222 wa01356673731861536153723 kshititech