सक्ती जिला

वार्ड 13 के सक्रिय पार्षद गजाधर यादव, हमेशा की तरह मोहल्ले की गलियों में सक्रिय, कहा- हमेशा वार्ड वासियों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध

सक्ती। वार्ड नं 13 युवा एवं सक्रिय पार्षद गजाधर यादव (नानू भाचा) द्वारा वार्ड में सफाई अभियान के तहत जाम नालियों को स्वयं खड़े होकर सफाई करवाया जा रहा है. वे लगातार वार्डवासियों के सेवा में लगे रहते हैं. लगातार दो बार के पार्षद गजाधर यादव तीसरी बार हैट्रिक लगाने के लिए यहाँ से बिल्कुल तैयार नजर आ रहे हैं. वार्डवासियों से जिस प्रकार से फीडबैक मिल रहा है उस लग रहा है कि वे पार्षद निर्वाचित हो सकते हैं उन्होंने कांग्रेस की ओर से मजबूत दावेदारी पेश की है. मोहल्ले में बुनियादी सुविधाओ का अभाव न हो इसका उन्होंने बखूबी ध्यान रखा और खासतौर पर युवा और महिला वर्ग उनके लिए हमेशा साथी के रूप में कार्य किए और उनकी कार्य की सराहना करते हैं. नगरीय निकाय चुनाव अब सर पर है. अब यह देखना लाजमी होगा कि नगर पालिका में कितने नेताओं की वापसी होती है और कितने नए चेहरे होते हैं.