सक्ती जिला

सारसकेला के 8 पंचों ने नहीं लिया पद एवं गोपनीयता की शपथ, सारसकेला पंचायत का विकास खतरे में

फगुरम। जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सारसकेला के पंच अभी से ही लापरवाही करते हुए नजर आ रहे हैं। पंचों द्वारा अपनी पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने में कोई रुचि नहीं दिखाई गई। विदित हो कि  3 मार्च को प्रशासन द्वारा मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंच का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।

वहीं ग्राम पंचायत सारसकेला के सरपंच एवं सचिव पूर्णिमा यादव से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।  जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती अमीषा सुनील बंजारे सहित  केवल 5 पंचों ने ही शपथ लिया।
वहीं कुल 13 पंचों में से 8 पंच शपथ समारोह में शामिल ही नहीं हुए, उनके द्वारा पद एवं अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से कार्य करने का शपथ ग्रहण नहीं किया, जिससे उनकी लापरवाही साफ दिखाइए दे रही है और ऐसे में ग्राम पंचायत का विकास पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। जो पंच अति महत्वपूर्ण काम शपथ ग्रहण नहीं कर रहे है,  उनसे विकास की उम्मीद किस नजर से किया जाएगा बेहद ही कठिन है।

इन पंचों ने नहीं लिया शपथ –
वार्ड क्रमांक 1 अमृता ठाकुर, वार्ड क्रमांक 2 दिलीप वर्मा, वार्ड क्रमांक 3 ममता दिनकर, वार्ड क्रमांक 5 उत्तरी दिनकर, वार्ड क्रमांक 7 इंदल महिलांगे, वार्ड क्रमांक 9 गीताबाई चौहान, वार्ड क्रमांक 10 सविता बंजारे, वार्ड क्रमांक 13 के पंच फिरत भारद्वाज ये सभी लापरवाही दिखाते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण नहीं किया गया है,