शिक्षा
नवोदय विद्यालय चिस्दा में चयनित हुए सिद्धार्थ पांडे व कुमारी लतिका नवरंग, दोनों एम.वाई.डी. कान्वेंट हायर सेकेंडरी विद्यालय छपोरा के विद्यार्थी

सक्ती/मालखरौदा – समीपस्थ प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एम वाई डी कान्वेंट हायर सेकेंडरी विद्यालय छपोरा के कक्षा पांचवी में अध्यनरत दो बच्चों सिद्धार्थ पांडे व कुमारी लतिका नवरंग का चयन नवोदय विद्यालय चिस्दा में हुआ है। सिद्धार्थ पांडे पिता खेमराज माता श्रीमती हेमलता पांडे ग्राम आमनदुला का निवासी है। सिद्वार्थ केे पिता शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय छपोरा में शिक्षक है।
इसी प्रकार कुमारी लतिका नवरंग पिता रामलाल माता श्रीमती सुनीता नवरंग ग्राम सूखापाली के निवासी है, इनके पिता का व्यवसाय कृषि है। इन दोनों बच्चों का का चयन नवोदय विद्यालय में होने पर प्राचार्य संतोष जायसवाल, सतीश जायसवाल तथा सभी शिक्षक शिक्षाकाएं द्वारा उनका सम्मान किया गया तथा उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया। साथ ही उनके परिवार में खुशी का महौल है।