सक्ती जिला
Trending

युवक कुश यादव पर पड़ोसी ने धारदार हथियार से किया प्राणघातक हमला, आरोपी की नहीं हो रही गिफ्तारी

सक्ती/चंद्रपुर – एक युवक कुश यादव पर मामुली विवाद को लेकर पड़ोसी सलील विश्वास एवं उसकी पत्नि दुर्गावती द्वारा धारदार हथियार से किया प्राणघातक हमला कर दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई जा चूकी है, लेकिन मामला दर्ज होने के तीन बाद भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

इस संबंध में चंद्रपुर पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर थाना मुख्यालय के नगर पंचायत चंद्रपुर के वार्ड कमांक 09 की घटना है । जहां चन्द्रपुर के वार्ड नंबर 9 के निवासी श्रीमती कुमारी यादव ने चंद्रपुर थाना में 26 मार्च को आकर लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी दोनों लड़का लव एवं कुश यादव और छोटी लड़की सरिता है। जो 26 मार्च 2025 के लगभग 07 बजे शाम को लडका कुश यादव घरेलू बात को लेकर घर पर ही आपस में मामूली विवाद हो रहा था कि इसी बीच घर के सामने पड़ोसी सलील विश्वास एवं उसकी पत्नि दुर्गावती घर आए और मेरे लड़के कुश यादव को जबरन गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए कुश यादव को घर के दरवाजा के सामने से घसीटते हुए खीच कर सलील विश्वास एवं उसकी पत्नि दुर्गावती अपने घर में ले गए। बताया जा रहा है कि घर में सलिल विश्वास एवं दुर्गावती विश्वास द्वारा मिलकर जबरजस्ती मारपीट करते हुए किसी धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर दिया । सलिल विश्वास के घर से खून से लथपथ कुश यादव किसी तरह जान बचाकर भागा।


जिससे कुश यादव का बांये भुजा के नीचे पसली एवं बांये कमर के पीछे भाग में धारदार हथियार से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया गया । शरीर में मारपीट के कई निशान है। किसी तरह जान बचाकर भाग कर घर आया और खून से लथपथ कुश यादव अपने माता कुमारी यादव के साथ थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तब भी गंभीर रूप से घायल कुश यादव खून से लथपथ था। कुश यादव को गंभीर हालत में रायगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही चंद्रपुर पुलिस आरोपी सलिल विश्वास एवं उसके पत्नी के विरुद्ध धारा भारतीय न्याय संहिता बी एन एस 118(1) 2 भारतीय न्याय संहिता बी एन एस 296 भारतीय न्याय संहिता बी एन एस 3(5) भारतीय न्याय संहिता बी एन एस 351(2) के तहत अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस विवेचना कर रही है परंतु घटना को दो दिन हो चुका है इसके बाद भी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

सलिल विश्वास करता है झोलाछाप डॉक्टरी –
बताया जा रहा है कि सलिल विश्वास बंगाल का रहने वाला है जो कि कई सालों से चंद्रपुर में रहकर झोलाछाप डॉक्टरी बना कर लोगांे का इलाज किया करता है, उसके द्वारा झोलाछाप डॉक्टरी करने के साथ ही अवैध रूप से क्लिनिक भी संचालित किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सलिल विश्वास द्वारा क्षेत्र में राजनीतिक प्रभाव दिखाकर दबंगई किया जाता है साथ ही खुलकर अवैध रूप से क्लिनिक खोलकर झोलाछाप डॉक्टरी कर लोगों के जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।