देवी आराधना के पर्व नवरात्र में जगमगाए आस्था के दीप, उमड़ा जन सैलाब
सुबह से देवी मंदिरों में भक्तों ने किए देवी मां के दर्शन और की कुशलता की कामना
सक्ती- दैवी आराधना के पर्व चैत्र नवरात्रि के शुरू होते ही नगर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नवरात्रि के प्रथम दिवस पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय बना रहा। देवी माता की मंदिरों में आस्था के दीप 6 अप्रैल तक जगमगाते रहेंगे। जिसकी शुरूआत पहले दिन से हो गई है। भक्तगणों ने सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर भक्ति भावना से परिपूर्ण होकर पूर्ण श्रद्धा भाव से विधिवत तरीके से माता रानी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

मां महामाया मंदिर में लगी रही भक्तों की कतार-
नगर के देवी मंदिरों मां महामाया मंदिर, मां दुर्गा देवी मंदिर, बेरीवाली मंदिर, गायत्री शक्ति पीठ मंदिर, संतोषी माता मंदिर में सुबह से लेकर रात तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता रानी की दर्शन के लिए लगी रही। विशेषकर नगर की प्रसिद्ध मंदिर मां महामाय की मंदिर में लोगों तांता लगा रहा। यहां मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के लिए नारियल, अगरबत्ती, चुनरी,फूल माला सहित तमाम प्रकार के पूजा सामग्री की दुकानें सजी हुई थी। जहां मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा खरीददारी की जा रही है। मां महामाया मंदिर में श्रद्धालु भक्तगण अपनी अपनी मनोकामना और इच्छाओं की पूर्ति के लिए माता रानी के दरबार में आशीर्वाद ले रहे।

नगर का माहौल हुआ भक्तिमय-
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस नगर का माहौल पूर्ण रूप से भक्तिमय हो गया। नवरात्र पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह उमंग रहा। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की विशेष पूजा की गई। चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाई जाएगी। इस बार अष्टमी और नवमी की तिथियां 6 अप्रैल को एक साथ है। नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होगी। मां दुर्गा की सभी नौ रूपो क्रमशः मांशैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। इस दौरान मंदिरों में पूजा, जागरण और भजन-कीर्तन का आयोजन होगा।
