सक्ती जिला

बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली का स्थानांत्रण होने पर थाना में दी गई उनको विदाई

नये टीआई लखन लाल पटेल ने किया पदभार ग्रहण

बाराद्वार – पुलीस थाना बाराद्वार के प्रभारी अनवर अली के हर्सैद पुलिस थाना स्थानांत्रण होने पर बाराद्वार पुलिस थाना परिसर में समारोह पूर्वक उन्हें विदाई दी गई एवं लाईन से आये नये टीआई लखन लाल पटेल का पुष्पगुच्छ देते हुए उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीआई लखन लाल पटेल ने उपनिरक्षिक अनवर अली के स्थानांत्रण होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि श्री अली का हसौद स्थानांत्रण हो जाने के बाद भी उनके अनुभव का लाभ हमें आगे भी मिलता रहेगा। थाना परिसर में आयोजित विदाई समारोह में सभी थाना स्टाफ के द्वारा बाराद्वार थाना प्रभारी उपनिरक्षिक अनवर अली को साल श्रीफल देकर व माला पहनाकर उनका सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर एएसआई नाजीर हुसैन, उपेन्द्र यादव, यशवंत राठौर, प्रधान आरक्षक अरूण कौशिक, विजय पटेल, देवनारायण चन्द्रा, मनीष सिंह राजपुत, श्रीकांत सेंगर, राजेश पैकरा, चन्द्रकला सोन आरक्षक बुद्धेश्वर पटेल, योगेश राठौर, गौतम तेंदूलकर, विरेन्द्र सिदार, लेखराम राठिया, किशोर सिदार, कंचन सिदार, अजय बंजारे, सरिता हरवंश, शिव यादव, चुन्नीलाल सुर्यवंशी सहित पूरा थाना स्टाफ उपस्थित था।

बाराद्वार शहर के नये टीआई लखन लाल पटेल ने किया पदभार ग्रहण –
पिछले दिवस जिले की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा के द्वारा सक्ती जिले के विभीन्न पुलिस थानो में कसावट लाने के कई थाना प्रभारीयो का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया गया था, जिसमें बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली का स्थानांत्रण हसौद कर दिया गया था, जिसके बाद अब बाराद्वार शहर के लिए नये टीआई लाखन लाल पटेल ने बाराद्वार पुलिस थाना में पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होने बाराद्वार नगर सहित आसपास के थाना क्षेत्र के लोगो को पुलिस थाना के माध्यम से हर संभव मदद करने एवं क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधीयां व अवैध कार्या को रोकने के लिए काम करने की बाते कही एवं आम लोगो को पुलिस का हमेशा सहयोग करने का अनुरोध किया।