सक्ती जिलासक्ती नगर

अखिल भारतीय बार काउंसिल की परीक्षा उत्तीर्ण की हनी द्विवेदी ने, बढ़ाया जिले का मान 

सक्ती- अखिल भारतीय बार काउंसिल परीक्षा पास कर इस वर्ष पं. द्वारिका प्रसाद विप्र महाविद्यालय बिलासपुर की मेधावी छात्रा एडवोकेट हनी द्विवेदी ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव, परिवार और समाज को गौरवान्वित किया है। इस ऐतिहासिक सफलता ने न केवल उनके नाम को गौरवान्वित किया है बल्कि उनके संस्थान और गृहनगर का भी नाम रोशन किया है। हनी द्विवेदी की शैक्षणिक यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर पिहरीद, भिलाई, बिलासपुर, चंद्रपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौद से शुरू हुई। जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। सीखने के प्रति उनका जुनून और पढ़ाई के प्रति समर्पण शुरू से ही स्पष्ट था और उन्होंने अपने पूरे स्कूली वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना जारी रखा। उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बिलासपुर के प्रतिष्ठित डीपी विप्र कॉलेज में प्रवेश दिलाया। लेकिन हनी द्विवेदी की सफलता यहीं नहीं रुकी। उनके दृढ़ संकल्प और लगन का फल तब मिला जब उसका नाम विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में दर्ज हुआ, जो अपने आप में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर हनी द्विवेदी के परिवार, मित्र और शुभचिंतक अपनी खुशी को रोक नहीं पाए और उसे उसकी सफलता पर बधाई देने लगे। उसके भाई तेजश द्विवेदी, जो आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जैजैपुर के छात्र हैं, ने अपनी बहन की उपलब्धियों पर प्रसन्नता और गर्व व्यक्त किया। हनी द्विवेदी की सफलता की कहानी उन सभी युवा छात्रों के लिए एक सच्ची प्रेरणा है जो अपने चुने हुए अध्ययन के क्षेत्र में पहचान बनाने का सपना देखते हैं। उनकी लगन, कड़ी मेहनत और कभी हार न मानने वाले रवैये ने न केवल उन्हें व्यक्तिगत सफलता दिलाई है बल्कि उनके गांव, घर और समाज का भी नाम रोशन किया है। हनी द्विवेदी को अखिल भारतीय बार काउंसिल परीक्षा में ऐतिहासिक सफलता पर गोपाल शर्मा सहित शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है।