धार्मिकसक्ती जिला

नवरात्रि पर देवी मंदिरो में उमड रही भक्तो की भीड,  मंदिरो में जल रहे आस्था के दीप

बाराद्वार – नगर के सभी देवी मंदीरो सहित आसपास के गॉवो में स्थित देवी मंदिरो में बासंती चैत्र नवरात्रि के अवसर पर दीप प्रज्वलन के साथ पूरे भक्ती भाव से देवी मां भवानी की पूजा अर्चना की जा रही है, सभी देवी मंदिरो में भक्तो की भीड उमड रही है। 30 मार्च से प्रारंभ हुए नवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना के लिए रोजाना स्थानीय मां काली मंदिर, मां दुर्गा मंदिर, खोडीयार मंदिर, गुलाब मंदिर, बंजारी मंदिर में भक्त पहॅूचकर माता की अराधना करते हुए पुजा अर्चना कर रहे है। श्रद्धालु पूरे भक्ती भाव एवं श्ऱद्धा के साथ सुबह शाम देवी मंदिरो में माता की आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना कर मंगलकामनाये मांगते हुए प्रसाद प्राप्त कर रहे है। सभी देवी मंदिरो में नौ दिन तक चलने वाले इस आयोजन को लेकर पूरे मंदिर परीसर को आकर्षक विद्युत झालरो एवं फूलो से सजाया गया हैं। बासंती चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मॉ काली मंदिर प्रबंधन ने बताया कि मंदिर में 595 तेल ज्योति प्रज्वलित की गई हैं एवं मॉ काली मंदिर में अष्टमी के दिन महा पूजा एवं हवन का आयोजन किया जायेगा। सभी देवी मंदिरों में भजन किर्तन के साथ रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है एवं मंदिरों में रोजाना बडीं संख्या में भक्तो की भीड उमड रही है। मॉ दुर्गा मंदिर में 125 दीप प्रज्वलन कर पूरे भक्ती भाव के साथ पूजा अर्चना की जा रही है एवं घरों में भी बासंती चैत्र नवरात्रि पूजा श्रद्धापूर्वक की जा रही है। इसके अलावा बंजारी मंदिर सकरेलीभांठा, समलाई दाई मंदिर मुक्ताराजा, कंकालीन दाई मंदिर बस्ती बाराद्वार, समलाई मंदिर सरहरगढ सहित आसपास के गांवों में स्थित सभी देवी मंदिरो में पुजा अर्चना के साथ दिन रात भजन किर्तन किया जा रहा है व नगर के देवी भक्तों के द्वारा निकटस्थ पहाडगॉव में स्थित मॉ वनसरा देवी के मंदिर में पहॅूचकर माता की पूजा अर्चना की जा रही है।