धार्मिकसक्ती जिला

रामनवमी पर डभरा में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, हजारों भक्त शामिल हुए , भगवामय हुआ नगर डभरा, श्री राम की जयकारे से गूंज उठा

डभरा – नगर पंचायत डभरा में रामनवमी पर्व के अवसर पर नगर पंचायत डभरा द्वारा थाना चौक के पास हनुमान मंदिर से राम भक्तों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

हम आपको बता दें कि नगर पंचायत डभरा में रामनवमी के दिन ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में अतिथि के रूप में सांसद कमलेश जांगड़े एवं भाजपा नेत्री संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव व कमल किशोर पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत सक्ती साथ में नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष दीपक कंवलधर साहू एवं लीलांबर सिंह जगत उपाध्यक्ष नगर पंचायत डभरा व दिनेश बरेठ अध्यक्ष भाजपा मंडल डभरा एवं भाजपा नेता दिलीप गुप्ता शैलेन्द्र बंजारे पुरन सरल भूपेंद्र पटेल हेमंत पटेल सुभाष अग्रवाल सौरभ अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेता नगर पंचायत के पार्षदगण शामिल रहे। अतिथियों द्वारा हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना किया गया। नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष दीपक कंवलधर साहू के नेतृत्व में नगर में ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में आतिशबाजी के साथ धूमाल पार्टी के नगाड़े गाजे बाजे डीजे की धुन एवं रथ में सवार श्री राम भगवान सीता लक्ष्मण हनुमान बानर सेना झांकी के साथ निकाली गई ।जो हनुमान मंदिर थाना चौक से होते हुए हजारों की संख्या में राम भक्तों ने श्री राम के जयकारे लगाते हुए नगर पंचायत डभरा के गलियों भ्रमण करते हुए श्री चक्रधारी भगवान मंदिर पहुंचे। पूरा नगर डभरा राम जी जयकारे के साथ भक्तिमय माहौल रहा। इस शोभा यात्रा में नगरवासियों एवं आस पास गांवों के श्री राम भक्तों कि हुजूम उमड़ पड़ी । शाम को निकली शोभा यात्रा में धूमाल की लाइट डेकोरेशन एवं गाजे बाजे रथ में सवार राम भगवान जो देखते ही बन रहा था शोभा यात्रा में श्री राम भक्तों द्वारा झंडे बैनर श्री राम भगवान की जय घोष से गूंज उठा।श्री चक्रधारी भगवान मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना किया गया।श्री चक्रधारी भगवान मंदिर को विशेष झालर लाइट डेकोरेशन से सजाया गया है जो रात्रि में बहुत ही खूबसूरत मनमोहक दृश्य दिख रहा रहा है। इस शोभा यात्रा के अवसर पर हजारों कि संख्या में नगर डभरा के महिलाएं नगरवासी आस पास गांवों के श्री राम भक्त शामिल हुए।