सक्ती नगर

अग्रसेन चौक सक्ती का जीर्णोद्धार अंतिम चरण पर, साज सज्जा के बाद और बढ़ेगा सौंदर्य, कल होगी महाआरती

सक्ती। अग्रसेन जयंती को लेकर अगर अपन दोनों में उत्साह देखा जा रहा है। अग्रसेन चौक में साज सज्जा का काम अंतिम चरण पर है। विशेष फूलों श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा को सजाया जाएगा। विगत कुछ दिनों से अग्रसेन चौक के जीर्णोद्धार का कार्य भी चल रहा है। वह भी अंतिम चरण पर है। इस कार्य के लिए फर्म ज्ञानी राम शंकर लाल अग्रवाल एवं फर्म विनोद कुमार शैलेंद्र कुमार अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा। जीर्णोद्धार कराने में मनीष कथुरिया में सुमित अग्रवाल लाफार्ज की महती भूमिका रही। विदित हो कि 26 सितंबर को नगर में अग्रसेन जयंती मनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। स्टेशन रोड स्थित कमला हरी एवेन्यू से शोभा यात्रा निकलेगी। अग्रसेन चौक में महाआरती होगी। जिसमें समाज के बंधु काफी संख्या में मौजूद रहेंगे।