धार्मिकसक्ती जिला

ग्राम पंचायत फगुरम में निकाली गई श्री रामचंद्र जी शोभा यात्रा, जीवन में सुख, शांति और समृद्धि के लिए की गई प्रार्थना 

फगुरम। ग्राम पंचायत फगुरम में युवाओं के द्वारा रामनवमी के अवसर पर भगवान श्री रामचंद्र जी की भक्तिभावना से परिपूर्ण होकर शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान युवाओं ने भक्ति गीत गाए और राम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। यात्रा का आयोजन शाम से ही शुरू हुई, जिसमें गांव के सभी लोग शामिल हुए। उप सरपंच विनोद पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में एकता और भाईचारे की भावना बढ़ती है। पूर्व सरपंच संतोष टंडन ने भी इस आयोजन की सराहना की और कहा कि यह हमारे संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस शोभा यात्रा ने ग्राम पंचायत फगुरम में एक नई ऊर्जा का संचार किया और सभी ने मिलकर इस पावन अवसर का आनंद लिया। सभी ने मिलकर भगवान श्री राम से प्रार्थना की कि वे सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत फगुरम के उप सरपंच विनोद पांडेय एवं पूर्व सरपंच संतोष टंडन एवं जीवन टंडन , महेंद्रा टंडन, वार्ड पंच , नरेंद्र वर्मा , योगेश राठौर , भानु प्रताप गवेल , लालु यादव, सिध्दांत पांडे,राहुल , लोकेश ,धनंजय , प्रकाश , लोकनाथ , छोटु राठौर, परमेश्वर, अमन, सोनु, निखिल, अनिल, शिवा सहित समस्त ग्रामवासियों गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे ।