बड़े अपराधसक्ती जिला

प्रेमिका से मिलते हुए पकड़ा तो निर्वस्त्र कर दलित युवक को पीटा, वीडियो वायरल हुआ तब मामले ने पकड़ा तूल, ग्राम बड़े रबेली की घटना, पुलिस कर रही जांच, पीड़ित युवक का रायगढ़ में चल रहा इलाज

सक्ती / मालखरौदा – जिले में हुई घटना ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। एक वीडियो वायरल हुआ और मामला गरमा गया। वीडियो और दलित युवक के बयान के आधार पर पुलिस कार्यवाई करने की तैयारी कर रही है। थाना प्रभारी मालखरौदा के अनुसार एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब मामले में आगे की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। युवक अपनी प्रमिका से मिलने डभरा थाना के ग्राम बासीन से मालखरौदा थाना के बड़े रबेली आया था। वायरल वीडियों में देखा जा सकता है कि युवक को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 9 अप्रैल की रात को हुई इस घटना ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। गांव के कुछ लोगो ने बताया कि बासीन निवासी युवक बड़े रबेली गांव गया था, तभी उसे उसकी प्रेमिका के परिजनों ने देख लिया और आसपास के लोगों को घर बुला लिया और उस पर  हमला कर दिया और पूरी रात उसे बेरहमी से पीटा गया। अगली सुबह वे उसे बीच चौराहे पर ले गए और उसके साथ मारपीट करते रहे, यहां तक कि उसे निर्वस्त्र कर दिया। मदद के लिए उसके चिल्लाने और पानी की गुहार लगाने के बावजूद ग्रामीणों ने कोई दया नहीं दिखाई और पीड़ित के शरीर पर गंभीर चोटें पहुंचा दीं। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि ज्यादातर ग्रामीण इस जघन्य कृत्य को मूकदर्शक बने रहे।

रायगढ़ मेडिकल कोॅलेज में चल रहा इलाज-

पीड़ित युवक को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना क्यों हुई और इतना अधिक क्यों पीटा गया है इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक पीड़ित का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने कहा है कि पीड़ित का बयान लेने के बाद दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
———————————————-
गांव वालों से भी पूछताछ की जा रही है साथ ही पीड़ित का बयान लेने के बाद दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

मनीष कुंवर
एसडीओपी, सक्ती