विद्युत कार्यालय परिसर में धुमधाम से मनाई जाएगी हनुमान जयंती आज, विभिन्न कार्यक्रमों को होगा आयोजन

सक्ती – विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्रीराम जी के परम भक्त श्री हनुमान जी की जयंती हर्षाेउल्लास पूर्वक नगर के स्टेशन रोड स्थित संभागीय विद्युत कार्यालय परिसर में दिनांक 12 अप्रैल को मनाया जाऐगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। दिनांक 12 अप्रैल की सुबह 10 बजे हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके पश्चात दोपहर 12ः00बजे हनुमान जी की विधिवत पूजन, हवन, आरती किया जाएगा। इस अवसर पर प्रसाद का भण्डारा भी लगाया जाएगा। वहीं शाम 7ः00 बजे श्री श्याम म्यूजिकल गु्रप द्वारा भजन संध्या की शानदार प्रस्तुति दिया जाएगा। भक्ति गीतों और भजन-कीर्तन के आयोजन से माहौल और भी भक्तिमय हो जाएगा। हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनें और प्रभु श्रीराम जी के भक्त हनुमान जी की कृपा प्राप्त करें। हनुमान जयंती का यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है।