धार्मिकसक्ती जिला

हनुमान जन्मोत्सव पर झांकी के साथ श्रीराम मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा

सक्ती/बाराद्वार – नगर के श्री राम मित्र मंडल के सदस्यो के द्वारा 12 अपै्रल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा एवं भंडारा का आयोजन किया गया। शनिवार की शाम 5 बजे श्रीराम मंदिर से सैकडो भक्तो की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई, सभी भक्त हाथो में भगवा ध्वज लिये जय श्रीराम का जय घोष करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करने के बाद जैजैपुर चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर पहॅूचकर संपन्न हुई। रात्रि 8 बजे से जैजैपुर चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास ही भंडारा का आयोजन भी किया गया था, जिसमें भक्तो ने प्रसाद प्राप्त किया। शोभायात्रा में धूमाल, डीजे में युवावर्ग झूम रहे थे एवं आकर्षक लाईटिंग व आतिशबाजी के साथ रथ की आकर्षक सजावट लोगो का मन मोह रहा था। शोभायात्रा में बाराद्वार नगर एवं आसपास के लोगो सहित महिलाये व युवा वर्ग बडी संख्या में शामिल था।