
सक्ती/बाराद्वार – 22 से 29 अपै्रल तक बाराद्वार के मंगल भवन में श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसका आगाज 22 अपै्रल को कलश यात्रा के साथ हुआ। मंगलवार की सुबह 10 बजे स्थानीय मंगल भवन से कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई, जो नगर के वार्डो का भ्रमण करने के पश्चात कथा स्थल पहॅूचकर संपन्न हुई, जिसके बाद पूजा अर्चना कराते हुए पहले दिन की कथा सुनाई गई। श्रीमद भागवत कथा समिति बाराद्वार के द्वारा स्थानीय रेस्ट हाउस के पास स्थित मंगल भवन में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के ब्यासपीठ से कथा वाचक पंडित आशुतोष शर्मा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से भागवत कथा सुनायेंगे, जिसमे बाराद्वार नगर सहित आसपास गॉव से कथा प्रेमी पहॅूचकर रोजाना भागवत कथा का श्रवण करेंगे।